USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। गंगाशहर थाना क्षेत्र के मंगलम सोसायटी में जुआ खेलते पकड़े गए छह जुआरी पुलिस कस्टडी में रहे।
जुआ खेलते पकड़े गए लोगों में गंगाशहर में चौपड़ा बाड़ी निवासी 20 वर्षीय भरत सोनी पुत्र राजू सोनी, 20 वर्षीय दीपक सोनी पुत्र भैरूंदान सोनी पाबू चौक निवासी 45 वर्षीय त्रिलोकचंद सोनी पुत्र प्रेम प्रकाश सोनी, नोखा रोड पर रांका भवन के पीछे के निवासी 32 वर्षीय ओमप्रकाश लखारा पुत्र तनराम लखारा, गंगाशहर में ही बाहेती मोहल्ला निवासी 39 वर्षीय नरसी सोनी पुत्र गोपाल सोनी तथा भीलवाड़ा मूल का हाल बीकानेर के गंगाशहर में मंगलम आधार गंगाशहर सोसायटी मकान नंबर 742 निवासी 32 वर्षीय भरत रावत पुत्र सुखदेव सिंह शामिल हैं।
थानाधिकारी सब इंस्पेक्टर मोनिका ने बताया कि पकड़े गए लोगों में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 112 (02), ¾ आरपीजीओ एक्ट तथा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच नाल थानाधिकारी विकास बिश्नोई को सौंपी गई है। जानकारी में रहे कि सभी छह आरोपी शुक्रवार की रात को बंद फ्लैट में ताश के पत्तों पर दांव लगाकर एक समूह टोली के रूप में तथा संयुक्त रूप में संगठित होकर जुआ खेलकर आपराधिक कार्य कारित कर रहे थे।
कानून के अनुसार इससे एक व्यक्ति को अनुचित लाभ व दूसरे को अनुचित हानि होना होता है। यह दंडनीय अपराध है। आरोपियों के कब्जे से 43 हजार रुपये तथा ताश के 52 पत्त्ो बरामद किए गए। एक आरोपी ओम प्रकाश के कब्जे से 71 ग्राम 93 मिलिग्राम मादक पदार्थ अफीम बरामद की गई।


