Loading Now

updates

यहां एक ही छत के नीचे है किए जाते हैं सभी प्रकार के ईलाज

All types of treatments are done here under one roof.

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)।   रानी बाजार क्षेत्र में संचालित चिकित्सा संकुल ऐसा स्वास्थ्य केंद्र है जहां एक ही छत के नीचे एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेद, यूनानी और योग से उपचार की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। इस स्वास्थ्य केंद्र का प्रबंधन परदेशियों की बगीची मुक्तिधाम समिति द्वारा किया जा रहा है।

संभव्यतया यह राजस्थान का इकलौता स्वास्थ्य केंद्र है, जहां प्रतिदिन पांच सौ से अधिक मरीज चिकित्सा लाभ ले रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा यहां समस्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जिनमें चिकित्सक, दवा और जांच के कार्य जनहित में निशुल्क हो रहे हैं। केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को इस चिकित्सा संकुल का अवलोकन किया।

मेघवाल ने ‘चिकित्सा आपके द्वार’ के तहत प्रदेश के अन्य स्थानों पर इसे लागू करने का सुझाव भी दिया। साथ ही मंत्री ने भरोसा दिलाया कि यह स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र राज्य में एक रॉलमॉडल के रूप में उभरे, इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने केन्‍द्र परिसर के धन्वंतरि योग उद्यान में पारिजात का पौधा लगाया।

समारोह में मौजूद गणमान्‍यजन

कार्यक्रम में केन्‍द्र के व्यवस्थापक दिनेश वत्स, प्रबंधक राजीव शर्मा, देहात भाजपा अध्‍यक्ष श्याम पंचारिया, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, गुमान सिंह राजपुरोहित, अशोक बोबरवाल, डॉ. अशोक सुथार, डॉ. इन्द्रा भादू, डॉ. सौम्या यादव, डॉ. गीता महाजनी, डॉ. विजेन्द्र बिनावरा, मनोज कल्ला, जितेन्द्र चौहान, भवानी शंकर, रोहित, अरविंद सिंह, जे.पी. मीणा, योगेश भार्गव आदि मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!