Loading Now

updates

संभाग स्तरीय आइस्टार्ट आइडियाथोन 7 नवंबर को

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)।  युवाओं में नवाचार और उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करने के लक्ष्‍य को लेकर संभाग स्तरीय आइस्टार्ट आइडियाथोन 2025 का आयोजन 7 नवंबर को  किया जाएगा। प्रतियोगिता में स्कूल और कॉलेज श्रेणी से लगभग 20-20 टीमें अपने विचार प्रस्तुत करेंगी।

इस आयोजन से युवा अपने  विचारों को समस्याओं के समाधान के रूप में प्रस्तुत कर सकेंगे।।   इनक्यूबेशन सेंटर के एसीपी गगन भाटिया ने बताया कि प्रतियोगिता में स्कूल (कक्षा 6 से 12) एवं उच्च अध्ययनरत विद्यार्थी 1 से 4 सदस्यों की टीम बनाकर टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, शिक्षा, एग्रीटेक, फिनटेक या किसी अन्य क्षेत्र की समस्या के समाधान से संबंधित सुझाव या कार्ययोजना प्रस्तुत कर सकते हैं।

विजेता को 25 हजार, द्वितीय 15 हजार और तृतीय स्थान हासिल करने वाले को 10 हजार रुपए पुरस्कार में मिलेंगे। उन्होंने बताया की विद्यार्थी वेबसाइट  पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह आयोजन राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग एवं आई स्टार्ट राजस्थान की ओर से राजस्थान नॉलेज कार्पोरेशन के सयुंक्त तत्वावधान में किया जाएगा

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!