NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय शीतला गेट बीकानेर के करूणा क्लब और स्काउट गाइड संस्था से जुड़े विद्यार्थियों ने लोगों को करुणामय हरित दीपावली मनाने का संदेश दिया। यह भी संदेश दिया कि “हम दीए जलाएंगे, पेड़ लगाएंगे और प्रकृति हर्षाएंगे।
इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने अपने विचारों के स्लोगन की प्रस्तुति दी और पौधे लगाकर हरीत दीपावली मनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में शाला के वरिष्ठ कब मास्टर रमेश कुमार मोदी, संस्था प्रधान हनुमान छींपा, कूड़ो मार्शल आर्ट स्पेशलिस्ट प्रीतम सैन, करूणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज, कूड़ो ट्रेनर अंकिता मारू मौजूद रहे।



