Loading Now

updates

चार जोडी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के डिब्बे

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 04 जोडी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 16.10.25 से 30.10.25 तक एवं कोलकाता से 17.10.25 से 31.10.25 तक 01 थर्ड एसी व 01 शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 20.10.25 से 03.11.25 तक एवं बांद्रा टर्मिनस से 21.10.25 से 04.11.25 तक 01 थर्ड एसी व 01 शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 3. गाडी संख्या 20475/20476, बीकानेर-मिरज-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 20.10.25 से 27.10.25 तक एवं मिरज से 21.10.25 से 28.10.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 14719/14720, बीकानेर-अमृतसर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 23.10.25 से 30.10.25 तक एवं अमृतसर से दिनांक 24.10.25 से 31.10.25 तक 01 थर्ड एसी  श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!