बीकानेर समाचार सोमवार 02 अगस्‍त 2021

BIKANER SAMACHAR MONDAY 2 AUGUST 2021
BIKANER SAMACHAR MONDAY 2 AUGUST 2021

शिव का जाप करने से दूर होते हैं संकट : डॉ. कल्ला

ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने रंगोलाई महादेव मंदिर में किया रुद्राभिषेक

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर समाचार सोमवार 02 अगस्‍त 2021, ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने श्रावण मास के दूसरे सोमवार को रंगोलाई महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया।

ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने श्रावण मास के दूसरे सोमवार के दिन रंगोलाईं महादेव मंदिर में गणेश पूजन, पार्वती पूजन, नंदीश्वर पूजन के साथ पंचामृत से रूद्राभिषेक भी किया। उन्होंने भगवान शिव के रुद्रास्त्रधाय के वैदिक मंत्रोच्चार का पाठ भी किया।

इस दौरान ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव का प्रियतम महीना है, इस मास में भगवान शिव का जाप करने मात्र से मनुष्य के संकट दूर होते हैं। रुद्राभिषेक के अंत में डॉ. कल्ला द्वारा पुष्पमालओं के साथ भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया गया।

भगवान शिव की आरती के तत्पश्चात क्षमायाचना की गई। इस दौरान त्रिलोकी नारायण कल्ला, डॉ. बिट्ठल बिस्सा, अश्विनी कल्ला, पंडित अशोक व्यास आदि मौजूद रहे।

द्रोण महादेव मंदिर में दूध से हुआ महादेव का अभिषेक

बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्थानीय काशी विश्वनाथ मंदिर के पीछे स्थित द्रोण महादेव मंदिर में युवाओं ने मिलकर सोमवार को 21 किलो दूध का अभिषेक किया।

दिनेश रामावत ने बताया कि सावन माह में भगवान महादेव का अभिषेक करने से मन्नोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही आत्मशांति का भी अनुभव होता है। मनोज रामावत ने बताया कि द्रोण महादेव का अभिषेक कर देश को कोरोना महामारी से मुक्ति की मांग की है।

संपूर्ण अभिषेक पं. संदीप उपाध्याय व पं. ओमप्रकाश के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान विजय रामावत, विनोद रामावत व विष्णु मौजद रहे।

लालगढ़ गुरुद्वारा रोड पर दो रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण का हुआ शिलान्यास

ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने किया शिलान्यास

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  लालगढ़ गुरुद्वारा रोड पर चार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दो रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) निर्माण कार्यों का शिलान्यास सोमवार को ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने किया। योजना के तहत गुरुद्वारा के पास तथा कुचीलपुरा कब्रिस्तान के सामने चौखूंटी सड़क पर नए आरयूबी बनाए जाएंगे।

प्रत्येक कार्य पर दो-दो करोड़ रुपये व्यय होंगे। शिलान्यास समारोह के दौरान आयोजित सभा में ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि इन आरयूबी के बनने से मोहल्ला पंजाबगिरान, सुभाषपुरा, रानीसर बास, एमएस कॉलेज के आर पास के क्षेत्र, मुक्ता प्रसाद, सर्वोदय बस्ती और रामपुरा क्षेत्र के लोगों को प्रत्यक्ष लाभ होगा।

ऊर्जा मंत्री ने इस दौरान वार्ड 55 के सामुदायिक भवन के लिए विधायक कोष से दस लाख रुपये स्वीकृत किए तथा कृपाल भैरव मंदिर में ट्यूबवैल बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि  गोगागेट से उदयरामसर सर्किल और उरमूल सर्किल से करमीसर फांटा तक की सड़क को सिक्स लेन का करवाया जा रहा है।

नगर विकास न्यास द्वारा सर्वोदय बस्ती और पूगल रोड सब्जी मंडी सड़क के चौड़ाईकरण की योजना है। मुख्यमंत्री द्वारा शहरी क्षेत्र में सड़कों से जुड़े कार्यों के लिए 7.5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुधीर माथुर ने भी विचार रखे।

इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता डी. पी. सोनी, अधीक्षण अभियंता बसंत आचार्य, पार्षद जावेद पड़िहार, महेन्द्र कल्ला, पार्षद शिव शंकर बिस्सा, मनोज जनागल, सत्तार खान, शहजाद खां, श्याम सुंदर पारीक, ताराचंद चौधरी, अब्दुल पड़िहार, शब्बीर पंवार, हाजी गफ्फूर खान, मौला बख्श, गनी खा, डॉ. मिर्जा हैदर बैग सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

राजकीय जिला चिकित्सालय में नवनिर्मित आपातकालीन वन का उद्घाटन

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  एस.डी.एम. राजकीय जिला चिकित्सालय में नवनिर्मित मरहूमा हाजन मोबिना बानो की स्मृति में लगभग 15 लाख रूपए की लागत से बने आपातकालीन भवन का उद्घाटन सोमवार को ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने शिला पट्टिका का अनावरण कर तथा फीता काटकर किया।

 किया। इसके तहत अस्पताल में 30 गुणा 50 फिट आकार का हॉल और तीन शौचालय का निर्माण करवाया गया है। यहां एयर कंडीशनर लगाया जाएगा इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि जिला अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि यहां विधायक कोष से 45 लाख रूपए की लागत से आॅक्सीजन जनरेशन प्लान्ट बनाया जा रहा है तथा यहां 2 एम्बूलेंस भी उपलब्ध करवाई गई है। दो कंपनियों के सीएसआर मद से यहां एक करोड़ 40 लाख रूपए के कार्य करवाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश आर्य, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, राजेंद्र जोशी, हारून राठौड़, बंशीलाल आचार्य, शशि शर्मा, राजकुमार किराडू, हारून रशीद, आरिफ अली, यूनुस अली, मोहसीन, शिव शंकर बिस्सा, सुमित कोचर, रमजान कच्छावा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

कोरोना वारियर्स समाचार पत्र वितरकों वितरकों का सम्मान

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  कोरोना काल के दौरान प्रतिदिन अपनी जान जोखिम में डालकर भी लोगों तक समाचार पत्र नियमित रूप से पहुचाने वाले कोरोना वारियर समाचार पत्र वितरकों का सोमवार को स्थानीय लोडामोडा बगीची में सम्मान किया गया।

भारत तिब्बत सहयोग मंच बीकानेर के महिला विभाग की ओर से आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि के केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रहे। अध्यक्षता नगर निगम बीकानेर की महपौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित ने की।

भाजपा नेता जेपी व्यास और समाजसेवी नेमीचंद गहलोत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में मंच की बीकानेर महिला विभाग की जिलाध्यक्षा श्रीमती सुधा आचार्य, बीकानेर हॉकर्स यूनियन के नेता पुखराज स्वामी, भारत तिब्बत सहयोग मंच की महामंत्री शक्ति पारीक, रेणु कच्छावा, मंजू जोशी, मनाली व्यास, आशु मलिक, माया भाटी, शांति आचार्य, पुष्पा सांखला, प्रांतीय सदस्य शैलेश गुप्ता, जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भाटी,

वरिष्ठ भाजपा नेता गुमान सिंह, मोतीलाल हर्ष पूर्व पार्षद राजा सेवक कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, दिनेश चौहान, मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा, चंद्रेश गहलोत  चंद्रप्रकाश करनाणी, रघुनाथ सिंह, किशन सोनी आदि सभी उपस्थित रहे। संचालन मनाली व्यास ने किया।

घर घर औषधियोजना, बीकानेर में होगा 16 लाख पौधों का वितरण

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ‘घर घर औषधि’ योजना की समीक्षा की। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को इसकी नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

कलक्टर ने बताया कि अभियान के पहले चरण में शहरी क्षेत्र में पांच और ग्रामीण क्षेत्र में 11 लाख सहित कुल 16 लाख पौधों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पौधों के वितरण के लिए पखवाड़े के आधार पर गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

प्रत्येक पखवाड़े के पहले सप्ताह पौधों का वितरण तथा दूसरे सप्ताह अगले पखवाड़े की तैयारी की जाए। पौधों के साथ एक पैम्फलेट का वितरण भी किया जाएगा, जिसमें इन पौधों को लगाने और देखभाल करने की विधि की जानकारी के साथ पौधों के औषधीय महत्व का भी बताया जाएगा।

कलक्टर ने बताया कि जिले में मोबाइल एप्प बनाया गया है, जिसमें पौधों के वितरण से संबंधित समूचा रिकॉर्ड संधारित किया जाएगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार तथा वन विभाग के सभी रेंज अधिकारी जुड़े।

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, एडीएम प्रशासन बलदेव राम धोजक, नगर निगम आयुक्त एएच गौरी, उप वन संरक्षक रंगास्वामी एस., वीरेन्द्र सिंह जोरा, सुरेश आबूसरिया आदि मौजूद रहे।

प्रभारी मंत्री के दौरों में मिले निर्देशों की अक्षरश: हो पालना : कलक्टर

विधायकों एवं सांसदों द्वारा प्राप्त पत्रों का भी दें समयबद्ध जवाब

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्टर सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलक्टर मेहता ने कहा कि प्रभारी मंत्री के दौरों तथा समीक्षा बैठकों में दिए गए निर्देशों की अक्षरश पालना हो तथा पालन रिपोर्ट समय पर उपलब्ध करवाई जाए।

मेहता ने विधायकों एवं सांसदों द्वारा प्राप्त पत्रों के समयबद्ध जवाब उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बजट घोषणाओं की समयबद्ध क्रियान्वित करने, इसके मद्देनजर प्रत्येक विभाग गंभीरतापूर्वक कार्य करने तथा जिला स्तरीय बैठकों में इनकी प्रगति का रिव्यू किए जाने की बात कही।

कलक्टर ने कहा कि बजट घोषणाओं की समयबद्ध क्रियान्विति को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने गंगाशहर सीवर परियोजना के तहत सीवर कनेक्शन के कार्यों की समीक्षा की तथा इसमें गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा राजीव गांधी जल संचय योजना की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभी रोड लाइटें चालू रहें। बैठक में एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु आईएएस सिद्धार्थ पलनिचामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

फोर्ट डिस्पेंसरी में सीएसआर के तहत हुए कार्यों का कलक्टर नमित मेहता ने किया अवलोकन

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को फोर्ट डिस्पेन्सरी परिसर में स्टेट बैंक आॅफ इंडिया द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने बैंक द्वारा सीएसआर के तहत फोर्ट डिस्पेंसरी में सीएसआर के तहत करवाई गई कार्यों का अवलोकन किया। इस अवसर पर एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, डॉ रेखा रस्तोगी, डॉ राकेश वर्मा मौजूद रहे।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पब्लिक पार्क शाखा प्रबंधक सुरेश शर्मा ने बताया कि डिस्पेंसरी में टीकाकरण करवाने आने वालों तथा दवा वितरण काउंटर पर लाइन में लगे लोगों के धूप से बचाव के लिए स्थाई शेड बनवाए गए हैं। टीकाकरण के काम आ रहे तथा अन्य सभी ख़ाली कमरों को मरम्मत व रंग-रोगन कर तैयार करवाए गए हैं।

सभी शौचालयों की मरम्मत कर उन्हें उपयोग के लिए तैयार कर दिया गया ताकि स्टाफ व आने वाले लोगों को असुविधा ना हो व पूरे भवन, छत और चार दिवारी की साफ सफाई तथा रंग-रोगन किया गया है।

मिशन निर्यातक बनोविषय पर कार्यशाला 5 को

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  निर्यात प्रोत्साहन को बढावा देने के लिए मिशन ‘निर्यातक बनो‘ विषय पर संभाग स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ गुरुवार 5 अगस्त को प्रात: 11 बजे रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ कार्यालय  में जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि राज्य में निर्यात प्रोत्साहन के लिए मिशन ‘निर्यातक बनो‘ शुरू किया गया है। मिशन ‘निर्यातक बनो‘ कार्यक्रम के तहत निर्यातक बनने के सभी इच्छुक उम्मीदवार  के लिए अभिव्यक्ति की अभिव्यक्ति फॉर्म तैयार किया गया है।

इसका उद्देश्य निर्यातकों को आईईसी लेने तथा राज्य से निर्यात शुरू करने में सहायता प्रदान करना है। इसके लिए निर्यातक आॅनलाइन आवेदन कर सकता है।

मंगलवार को इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के लिए मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर प्रात: 6 बजे से 10.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि विद्युत उपकरणों के रख-रखाव के लिए मंगलवार को मेघवालों का मोहल्ला, नैनों का बास, रिडमलसर गांव, जोधपुर बाईपास,

आजाद नगर, स्वर्ण जयंती, गोविन्द विहार, तुलसी समाधी के पीछे, विश्वकर्मा कॉलोनी, वसुंधरा नगर, हंसा गेस्ट हाउस के पास आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

वैभव का उपयोग पुण्यों को बढ़ाने में करें-साध्वीश्री

बीकानेर, 2 अगस्त। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ की साध्वीश्री अक्षय निधिजी ने लोगों से आव्हान किया कि वे पुण्य से मिले सुख, सम्पति, वैभव और सुविधाओं का उपयोग पुण्यों को बढ़ाने में करें।

साध्वीश्री निधिजी सोमवार को रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में उत्तराध्ययन सूत्र प्रवचन कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हमें अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहना चाहिये।

सांसारिक विषयवस्तु के प्रति मोह और आसक्ति का त्याग कर अपने विवेक चक्षु को जागृत करना चाहिये। साध्वीश्री ने श्रद्धालुओं से कहा कि वे मन,  वचन व काया से शुद्ध की अनुमोदना करें। देने, पाने में शुद्ध में रहें तथा पुण्य का अर्जन व पाप कर्म से बचने का प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि चातुर्मास हमें  पापों और अशुभ से बचने तथा पुण्य में आनें,  तथा शुभ से जुड़ने का संदेश देता है। पुण्य से मिली सम्पति को दीन-दु:खी की सेवा और वीतराग परमात्मा की भक्ति  में शुभ भाव के साथ लगाएं।

जितना देवोगे, उतना पाओगे, जितना जोड़ोगे उतना जंग लगेगा। अपनी पसंद व उपयोग की वस्तु का दान अच्छे भावों व खुशी से करें। साध्वीजी ने कहा कि भगवान श्रीकृृष्ण ने अर्जुन के रथ के सारथी बनकर भगवत गीताजी का संदेश दिया तथा धर्म की रक्षा की।

भगवान ने संदेश दिया कि तेरा कर्म करने में ही अधिकार है, उसके फल में नहीं। साध्वी श्री ने कहा कि भगवान मानव ही क्या मूक प्राणी के भी भाव व श्रद्धा-भक्ति को देखकर उनकी रक्षा करते है तथा मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करते हैं।