वैदिक संस्कृति से जुड़ी है आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति – भाटी

26BKN PH-5

बीकानेर, (समाचार सेवा)। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को सभी चिकित्सा पद्धतियों की जननी बताया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति भारतीय वैदिक संस्कृति से जुड़ी है। भाटी गुरूवार को कोलायत के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय व पशु चिकित्सालय भवन के उद्धाटन एवं लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आयुर्वेद चिकित्सा को प्रोत्साहित करने के लिए पूर्ण तत्पर है।

इससे पहले भाटी ने कोलायत में 15 लाख रुपए की लागत से बने आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन और 22 लाख की लागत से बने पशु चिकित्सालय भवन का उद्घाटन किया। भाटी ने कहा कि कोलायत मुख्यालय पर जितने भी सरकारी विभाग के कार्यालय निजी भवन में चल रहे हैं उनके लिए भूमि आवंटित करवा कर भवन निर्माण हेतु प्रयास किया जायेगा। ब्लाक सीएमओ डा. अनिल वर्मा ने उच्च शिक्षा मंत्री को मच्छर नाशक बैट भेंट किया। डाक्टर वर्मा ने बताया कि समाजसेवी बलजीत बाजवा ने कोलायत ब्‍लाक के छात्रवासों में मच्छर नाशक बैट भेंट किए है।

लोकार्पण समारोह में पूर्व जिला प्रमुख पूर्णाराम मेघवाल, कोलायत सरपंच देवी सिंह भाटी उप निदेशक आयुर्वेद डॉक्टर कौशल कुमार कालरा, संयुक्त निदेशक पशुपालन पूनम चंद शर्मा एसडीएम कोलायत प्रदीप चाहर, तहसीलदार कोलायत हनुमान सिंह देवल, मूलचंद, डॉ. गोविंद, डॉ शशि कांत शर्मा, डॉ भवानी शंकर एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने उक्त भवनों का निर्माण करवाने के लिये मंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया।

आचार संहिता में अटका लोकार्पण

कार्यक्रम समाप्ति उपरान्त श्री भाटी को अवगत करवाया गया की राज्य में पंचायत राज चुनावों की तिथियों की घोषणा होने से आचार संहिता लागु हो गई है तो उन्होंने ग्राम सांखला बस्ती में विधायक निधि कोष से निर्मित सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया।

बीकानेर में साइंस सेंटर को खोलने की मिली मंजूरी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में प्रतीक्षारत साइंस सेंटर को मंजूरी मिल गई है। इस साइंस सेंटर के माध्यम से छात्रों की विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ेगी तथा विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे। यह साइंस सेंटर विज्ञान के विद्यार्थियों के सपनों को साकार ही नहीं करेगा अपितु विज्ञान के क्षेत्र में विषेष रूचि रखने वाले लोगों की जिज्ञासाओं को पूर्ण करेगा।

केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह ने बीकानेर के सांसद व केन्द्रीय राज्‍य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों को ध्‍यान में रखते हुए मंजूरी दी। केन्‍द्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि बीकानेर का यह साइंस सेंटर आज के आधुनिक युग में विज्ञान के छात्रों की वैज्ञानिक सोच को बढ़ाने का भी कार्य करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए नारे ‘जय जवान जय किसान‘‘ के साथ-साथ ‘‘जय विज्ञान‘‘ के सपनों को भी साकार करेगा।

जैन पीजी एल्यूमनी मीट के लिए पहुंचने लगे प्रवासी छात्र

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जैन कॉलेज के पुराने प्रवासी छात्र बीकानेर पहुंचने शुरू हो गए है। कॉलेज में बिताये पुराने सुनहरे दिनो की याद ताजा करने के लिए जैन पीजी कॉलेज के पुराने सहपाठी अपनीएल्यूमनी मीट में २८ व २९ दिसम्बर के दो दिवसीय कार्यक्रम में 25 साल बाद एक साथ होंगे। इसके तहत देश के अलावा विदेश में बीकॉम विषय के अध्ययरत एलुमिनी स्टूडेंट्स फैमिली सहित कार्यक्रम में शिरकत करने बीकानेर पहुंचने शुरू हो गए है।

आयोजन समिति के कुणाल कोचर ने बताया कि कार्यक्रम में भारत सहित विदेशों से 25वीं एलुमिनी पहुंचेंगे। बीकानेर की जैन कॉलेज में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रथम दिन एक सम्मान समारोह में पूर्व शिक्षकों का सम्मान भी किया जायेगा।कार्यक्रम में कबिना मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला,विधायक सिद्दी कुमारी, विधायक सुमित गोदारा, ऐ.डी.ऐम. सिटी सुनीता चौधरी अतिथि होंगे। पूर्व छात्र बृजरतन भोजक ने बताया कि एलुमिनाई मीट आयोजित करने वाली कमेटी ने पूराने सहपाठियों से फेसबुक और वाट्सएप के जरिए सम्पर्क किया। इसके तहत इस वर्ष एक सौ पचास से ज्यादा विद्यार्थियों को जोड़ा। कार्यक्रम के द्वितीय दिन सभी विद्यार्थी सुबह कॉलेज कैम्पस में एक-दूसरे से मिलेंगे।

वहां से आयोजन स्थल गणेशम रिसोर्ट पर एकत्रित होंगे।इस दौरान वे खेल, म्यूजिकल चेयर कार्यक्रम सहित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।  बच्चों के लिए भी कई प्रतियोगिताएं रखी गई है।कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाए विनोद  पारख, डॉ राजेंद्र,संजय गक्खड़, बजरंगलाल जोशी, आदेश श्रीवास्तव,विजिया सिपानी, ऋषि गुप्ता,हेमंत बोथरा, गौतम तातेड़,मधुसूदन आदि सभी कर रहे है।

कृषि को व्यवसाय के रूप में स्थापित करना सबसे बड़ी चुनौती कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह

एसकेआरएयूः इक्कीस दिवसीय विंटर स्कूल सम्पन्न

बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के अनुरूप गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाना तथा कृषि को व्यवसाय के रूप में स्थापित करना आज सबसे बड़ी चुनौती है।

प्रो. सिंह गुरुवार को  विवि परिसर में में ‘डिजिटल न्यूट्रिगेशन फोर रिसोर्स कंजर्वेशन इन एरिड एग्रो सिस्टम’ विषयक इक्कीस दिवसीय शीतकालीन प्रशिक्षण (विंटर स्कूल) के समापन की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों को इस दिशा में मंथन करना होगा। कुलपति ने कहा कि उत्पादन बढ़ाने के लिए खेतों में कृषि रसायनों का भरपूर उपयोग हो रहा है। इससे भूमि की उर्वरा शक्ति प्रभावित हुई है और मानव स्वास्थ्य पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। ऐसे दुष्प्रभावों से बचने के लिए किसानों को जागरुक करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान ऐसे अनेक विषयों पर विचार विमर्श किया गया। प्रशिक्षणार्थी, इस ज्ञान का उपयोग फील्ड में करें, जिससे किसानों को लाभ हो। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के पूर्व कुलपति प्रो. प्रवीण सिंह राठौड़ ने कहा कि वर्तमान में भारत की जनसंख्या 137 करोड़ हो गई है तथा अनुमान के अनुसार 2050 तक यह बढ़कर 164 करोड़ तक पहुंच जाएगी। बढ़ती जनसंख्या हमारे लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि आज कृषि के लिए नवीनतम तकनीकों के उपयोग की जरूरत है। ऐसे प्रशिक्षण इसमें प्रभावी भूमिका निभाएंगे। पाठ्यक्रम निदेशक प्रो. वाई. सुदर्शन ने कहा कि इक्कीस दिवसीय प्रशिक्षण में मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात के कृषि वैज्ञानिकों ने भागीदारी निभाई। यह चार कृषि विश्वविद्यालयों एवं आइसीएआर के एक केन्द्र के प्रतिनिधि थे। उन्होंने कहा कि इक्कीस दिवसी प्रशिक्षण के दौरान विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन के अलावा प्रायोगिक कार्य एवं फील्ड विजिट करवाया गया।

कृषि अनुसंधान केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक प्रो. पी. एस. शेखावत ने आभार जताया। उन्होंने प्रशिक्षण की रूपरेखा एवं विषय पर प्रकाश डाला। इस दौरान गुजरात के डॉ. कपिल मोहन शर्मा और पाली के डॉ. लोकेश कुमार जैन ने प्रशिक्षण से जुड़े अनुभव साझा किए। इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यह्नम की विधिवत शुरूआत की। कुलपति एवं अतिथियों ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। संचालन डॉ. सुशील कुमार ने किया। इस दौरान प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. एस. के. शर्मा, अनुसंधान निदेशक प्रो. एस. एल. गोदारा, गृह विज्ञान महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. दीपाली धवन, डॉ.वीर सिंह, इंजी. ए. के. सिंह, डॉ. इंद्रमोहन वर्मा, डॉ.गोविंद सिंह सहित विभिन्न डीन-डायरेक्टर, कृषि वैज्ञानिक, प्रतिभागी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

सादगीपूर्ण हों वैवाहिक आयोजन  – डॉ. जैन

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जैन महासभा से जुडे डॉ. धर्मचन्द जैन ने समाज के लोगों से वैवाहिक आयोजन सादगीपूर्ण किय जाने का आव्‍हान किया। डॉ. जैन गुरुवार को जैन पब्लिक स्कूल सभागार में जैन महासभा के नववर्ष पंचाग का लोकापर्ण एवं सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।  उन्‍होंने कहा कि अधिक व्यंजन करने वाले व्यक्ति खिलाने के लिए नहीं चिड़ाने के लिए अधिक संख्या में व्‍यंजन बनवाते हैं। डॉ. जैने ने कहा कि जैन महासभा संगठन, समाज सुधार व विकास के महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।  इससे समाज को और बड़ी उम्मीदें हो गई है।

जैन महासभा के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने कहा कि सामाजिक सुधार के लिए अपनाये जाने वाले इन तरीकों से विचार भिन्न हो सकते हैं परन्तु प्रदर्शन, फैशन, दहेज, बड़े भोज की सीमा कहीं न कहीं तो बांधनी होगी। समारोह पूर्व अध्यक्ष जयचन्दलाल, इन्द्रमल सुराणा, चम्पकमल सुराणा, विजय कोचर व महामंत्री सुरेन्द्र बद्धानी, मेघराज बोथरा,एडवोकेट महेन्द्र जैन, मनोज सेठिया, निर्मल दस्साणी व दुलीचन्द बुच्चा समेत अनेक प्रबुद्धजन मौजूद थे।

वेटरनरी विश्‍वविद्यालय में बोर्ड ऑफ स्टडीज की 10वीं बैठक संपन्न

बीकानेर, (समाचार सेवा)। वेटरनरी विश्वविद्यालय की 10वीं बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक गुरूवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता फैकल्टी चेयरमैन और अधिष्ठाता प्रो. राकेश राव ने की। बोर्ड ऑफ स्टडीज ने शिक्षा और पाठ्यक्रम की गुणवत्ता के बारे में विचार-विमर्श किया। बोर्ड के सदस्य सचिव प्रो. ए.के. कटारिया ने बताया कि विश्वविद्यालय में परीक्षा की गुणवत्‍ता को बनाए रखने के लिए स्नातक स्तर पर परीक्षाएं बाह्य परीक्षक द्वारा ही लिए जाने का प्रस्ताव पारित किया।

वेटरनरी विश्वविद्यालय का केन्द्रीय पुस्तकालय बीकानेर में गठित होने के बाद आंतरिक वातावरण आंकलन समिति की सलाह से संघटक महाविद्यालयों के पुस्तकालयों के लिए आवश्‍यम संसाधन उपलब्ध करवाने पर सहमति व्यक्त की गई। बैठक की कार्यवाही का विवरण विवि की अकादमिक परिषद् के अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। बोर्ड ऑफ स्टडीज की पूर्व बैठक की पालना रिपोर्ट का अनुमोदन किया गया। बैठक में राजुवास के संघटक और निजी महाविद्यालयों के डीन, वेटरनरी कॉलेज के विभागाध्यक्ष और अन्य अधिकारियों ने शिरकत की।

जांगिड मीडिया प्रभारी बने

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पांचेश जांगिड़ को नखत बन्ना टाईगर फोर्स जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया है।

नखत बन्ना टाईगर फोर्स के संस्थापक छैलूसिंह टावरीवाला ने बताया कि पांचेश जांगिड़ के सामाजिक कार्यो की भावना को देखते हुए राष्ट्रीय कार्यालय में जिला अध्यक्ष खींवसिंह मेकेरी के साथ जोधपुर से जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्‍होंने बताया कि जांगिड को संगठन के उद्देश्यो के बारे में जानकारी देते हुए सोशल टीम पर सक्रिय रहने को कहा गया है।

पुष्‍करणा स्‍टेडियम में होगा पुष्करणा चैलेन्ज कप 2020 क्रिकेट मुकाबला

बीकानेर, (समाचार सेवा)। तीसरी राज्य स्तरीय पुष्करणा चैलेंज कप 2020 क्रिकेट प्रतियोगिता  1 जनवरी से पुष्‍करणा स्‍टेडियम में आयोजित होगी । प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा लेगी। प्रतियोगिता में राजस्‍थान सहित अन्य राज्यों से पुष्करणा समाज की क्रिकेट टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता का आयोजन  पुष्टिकर खेलकुद आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता का फाइनल मैंच रात के अंधेर में दूधीया रोशनी में पुष्‍करणा स्‍टेडियम में खेला जायेगा।

प्रतियोगिता की टाई गुरुवार को स्थानीय नत्थुसर गेट स्थित दर्शन भैरु मंदिर में कन्हैयालाल कल्ला, महेन्द्र व्यास, दिलिप जोशी, भंवर पुरोहित, राजकुमार किराडु, महेश ओझा, साहिल बोड़ा एवं किसन ओझा की उपस्थिति में निकाली गई। समारोह में विजेता और उपविजेता को मिलने वाली ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया। जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21 हजार रुपए का ईनाम मिलेगा। जबकि उप विजेता टीम को 11 हजार रुपए की नगद राशि दी जाएगी।

गुरुवार को हुए समारोह में आयोजन समिति के सदस्‍य वार्ड 57 के पार्षद दुर्गादास छंगाणी, राकेश देरासरी, बलि देरासरी, पुखराज भादाणी, विराट सागर, जय नारायण देरासरी सहित विभिन्‍न किक्रेट टीमों के कप्ताल मौजूद रहें।

प्रतियोगिता में शामिल टीमें

दोस्ती कल्ब सरदारशहर, लटियाल क्लब, बीजीसी लिटिल चैम्प, साई यंग, आर एम सी, ड्रीम इलेवन श्रीडूंगरगढ़, पुष्करणा एकेडमी, महादेव क्लब, वीरदल, एस एस पी चितौडग़ढ़, काकड़ा, बीजीसी यंग स्टार, बाबा रामदेव क्लब।

ओल्ड फ़िल्म पोस्टर  प्रदर्शनी कल से

बीकानेर, (समाचार सेवा)। रेलवे स्‍टेशन रोड पर राजमाता सुदर्शना कला दीर्घा में दो दिवसीय सिनेमा के 100 साल ओल्ड फ़िल्म पोस्टर  प्रदर्शनी शनिवार 28 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगी। यह प्रदर्शनी रंग कर्मी आनंद वी. आचार्य, एम शाकिर, डॉ. लाल मोहम्मद मालावत, मोहम्मद इकबाल व  रतनदीप बिस्सा को समर्पित होगी।

प्रदर्शनी का आयोजन नोशाद एकेडमी ऑफ़ हिन्दूस्तानी संगीत व अमन कला केंद्र बीकानेर द्वारा किया गया है।  संस्था के अधयक्ष एम् रफीक कादरी  ने बताया कि प्रदर्शनी में1930 से 1949 के फ्लैक्स पोस्टर व् 1950 से लेकर 2000 तक के ओरिजनल पोस्टर  लगाये जायेंगे। प्रदर्शनी के उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि होटल रॉयल इन के डायरेक्टर इकबाल हुसैन समेजा होंगे। अध्यक्षता फोर्टीस डीटीएम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. तनवीर मालावत व वरिष्ठ  कांग्रेस नेता अरविंद मिढ़ा  करेंगे। विशिष्ट अतिथि नेम चंद गहलोत, पार्षद शांतिलाल मोदी, एम. आर. मुगल, संगीता शेखावत, अनवर अली रंगरेज, समुद्रसिंह राठौड़, राधाकिशन सोनी  होंगे।

प्रदर्शनी के दूसरे दिन रविवार 29 दिसंबर को संगीत समारोह की मुख्य अतिथि भारत स्काऊट गाइड की उपाध्‍यक्ष विमला विश्‍वनाथ मेघवाल होंगी। अध्यक्षता डॉ सीता राम गोठवाल व  डॉ अच्युत त्रिवेदी करेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ विजय लक्ष्मी व्यास, पूनम मोदी, हनुमान सोनी कड़ेल, एल के गोस्वामी, अविनाश भार्गव,  कन्हैया सर,  अशोक सोनी जसमतिया, यश बंशी माथुर होंगे । प्रदर्शनी में सिनेमा के सौ साल के इतिहास पर चर्चा होगी। 29 दिसंबर सुबह 12 बजे राजेश खन्ना के जन्मदिन पर फिल्मी गीतों का  प्रोग्राम आयोजित किया जायेगा। इसमें नगर के गायक कलाकार अपने गीत पेश करेंगे। संचालन एम रफ़ीक कादरी करेंगे।

सूर्य ग्रहण को लेकर बीकानेर में दिखी उत्सकुता

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सूर्य ग्रहण को लेकर बीकानेर के लोगों में जबरदस्त उत्सुकता दिखी। हालांकि बुढे बुजुर्ग और अध्यात्मिक प्रवति के श्रद्धालूओं ने सूर्य ग्रहण का नजार देखने से परहेज किया मगर युवाओं और बच्चों में सूर्य ग्रहण देखने के लिये जबरदस्त् उत्साह दिखा। बीकानेर में कई स्थानों पर ग्रहण के समय सूर्य अंगूठी की तरह दिखा। बच्चों बड़ों ने टेलिस्कोप और विशेष चश्मों की सहायता से सूर्य ग्रहण देखा।

स्‍थानीय पंडितों के मुताबिक कुल दो घंटे 42 मिनट के इस ग्रहण का सूतक काल बीकानेर में 12 घंटे पूर्व 25 दिसम्बर को रात्रि 8.09 बजे से शुरू हो गया था। ग्रहण के मोक्ष होने तक शहर के सभी मंदिरों के कपाट बंद रहे। मंदिरों में 26 दिसम्बर को मंदिरों में सुबह होने वाली आरती भी प्रभावित हुई। शहर में ग्रहण की अवधि स्पर्श सुबह 8.09 बजे मध्य 9.23 बजे और मोक्ष 10.51 बजे हुआ।

पंचागीय गणना के अनुसार पौष मास की अमावस्या पर गुरुवार मूल नक्षत्र वृद्धि योग नागकरण में कंकण आकृति का सूर्यग्रहण धनु राशि में हुआ। ज्योतिषाचार्य पं. मुरलीधर व्यास ने बताया कि सूर्यग्रहण को बगैर टेलीस्कोप अथवा उपयुक्त उपकरण के देखना वैज्ञानिक कारणों से भी आंखों के लिए नुकसानदायक माना गया है।

सौ से अधिक युवाओं ने किया रक्‍तदान

बीकानेर, (समाचार सेवा)। श्री नखत बन्ना टाईगर फोर्स की ओर से आयोजित रक्‍तदान शिविर में 100 से अधिक युवाओं ने रक्‍तदान किया। यह शिविर फोर्स के जिला अध्यक्ष खींवसिंह मेकेरी के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित किया गया।  

शिविर में पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, फोर्स के संस्थापक छैलूसिंह टावरीवाला, जिला अध्यक्ष खींवसिंह मेकेरी, कृष्ण जोशी, जगदीश सिंह अंगनेउ, डूंगर सैन, किशनसिंह पडियार, धनेसिंह हाडला, बजरंगसिंह झाला, ॐ बन्ना टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह भलुरी, राजूसिंह राठोड़, खेमसिंह सोढा, कालूसिंह भुट्टा, पांचेश जांगिड़,  रेवंतसिंह बारू परमाणु नगरी से मालमसिंह ओर बालमसिंह आदि ने रक्तदान किया। बजरंगसिंह झाला ने आभार जताया। 

हाड कंपाती सर्दी से हर कोई परेशान

बीकानेर, (समाचार सेवा)। इन दिनों हाड कंपाती सर्दी के कारण हर कोई परेशान है। पहाड़ों पर बर्फबारी ने बीकानेर में भी कश्‍मीर व शिमला जैसा मौसम बना दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिन भी लगातार तेज सर्दी पड़ेगी। कडाके की ठंड के बीच कोहरे के कारण  रेलों और बसों का टाईम टेबल भी गड़बड़ा गया है।

तेज सर्दी से बचने के लिए लोगों को गर्म लबादे ओढऩे पड़े। हवा ने सर्दी का असर बढ़ा दिया। दिन में धूप निकलने के बाद भी राहत नहीं मिली। गुरुवार दोपहर में तापमान 23.5 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार दो दिन पहले विक्षोभ के असर से पहाड़ों पर बर्फबारी हुई थी। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने से आसमान साफ होने लगा है। इस कारण पारा तेजी से नीचे आएगा। इसके अलावा हवा में 50 प्रतिशत से अधिक नमी रहने के कारण सुबह-सुबह कोहरा भी छाया रहेगा।

शिविर में 46 रोगियों के लेन्स प्रत्यारोपित

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजकीय चिकित्सालय गंगाशहर में गुरुवार को आयोजित निशुल्‍क नेत्र चिकित्‍सा शिविर में143 रोगियों के नेत्रों की जांच व ईलाज किया गया। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष डॉ. पूनमचन्द तातेड़ ने बताया कि शिविर में ऑपरेशन योग्य चयनित 46 रोगियों के एस.आई.सी.एस. विधि से लेन्स प्रत्यारोपित किये गये। ऑपरेशन नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ. संजीव सहगल ने किये।

शिविार का आयोजन गंगाशहर नागरिक परिषद्, राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी व कन्हैयालाल सेठिया की ओर से आयोजित किया गया।  शिविर में डॉ. मुकेश वाल्मिकी, सम्पत दूगड़, दिलीपसिंह, महेन्द्र चौपड़ा, विनीत बोथरा, जतनलाल दूगड़ ने सहयोग किया।

भौतिक सत्यापन के बाद ही मिलेगी पेंशन

बीकानेर, 26 दिसम्बर। सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर्स का प्रति वर्ष भौतिक सत्यापन किया जाना आवश्यक है। भौतिक सत्यापन के अभाव में  पेंशनर्स की पेंशन का नियमित भुगतान नही किया जा सकता है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक ने बताया कि पेंशनर्स अपने वार्षिक भौतिक सत्यापन हेतु ई-मित्र कियोस्क अथवा राजीव गांधी सेवा केन्द्र व ई-मित्र प्लस आदि केन्द्रों पर अंगूली की छाप बायो मैट्रिक से कर अपना भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं।

अंगुली की छाप से सत्यापन होने में कठिनाई आने पर पेंशनर्स के आधार में रजिस्टर्ड मोबाईल के माध्यम से भी भौतिक सत्यापन किया जा सकता है। उक्त दोनों प्रक्रिया से भी पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं होने की स्थिति में कियोस्क धारक द्वारा उस पेंशनर्स की वेब कैमरा से फोटो लेने के बाद पेंशनर्स के अप्रमाणित डाटा पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी को भिजवाए जाएगें।  

चाईनीज मांझा पर प्रतिबंध

बीकानेर, 26 दिसम्बर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने लोक स्वास्थ्य व विद्युत संचालन बाधा रहित बनाये रखने एवं पक्षियों के लिए बड़े पैमाने पर खतरा बन चुके ‘‘धातु निर्मित मांझा’’ (चाईनीज) की थोक एवं खुदरा बिक्री, भंडारण, परिवहन तथा उपयोग प्रतिबंधित करने का आदेश  दिए है।

आदेश के अनुसार कोई भी व्यक्ति यदि उपरोक्त प्रकार के मांझो का भंडारण, विक्रय, परिवहन तथा उपयोग  करेगा तो उसके विरूद्ध यथा प्रचलित सम्यक काननू के तहत कार्यवाही की जावेगी। आदेश के अनुसार पक्षियों को नुकसान  से बचाने के लिए मकर संक्रांति व अक्षय तृतीया पर्व पर प्रातः 6.30 से 8 बजे तथा सांय 5 बजे से 7 बजे तक पतंगबाजी पर प्रतिबंध रहेगा।  

ग्रामीण हॉट में रोजगार शिविर आज

बीकानेर, 26 दिसम्बर। उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय एवं नेशनल कॅरियर सर्विस के द्वारा 27 दिसम्बर को प्रातः 10.00 बजे से ग्रामीण हॉट, जयनारायण व्यास कॉलोनी में कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर आयोजित किया जायेगा।  

प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक शुक्रवार को 

बीकानेर, 26 दिसम्बर। पंचायत आम चुनाव सम्पन्न कराने के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सुबह 11 बजे आयोजित होगी।

पंजाब के शिक्षा मंत्री 28 की रात बीकानेर  में

बीकानेर, 26 दिसम्बर। पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री विजय सिंगला 28 दिसम्बर की रात 10.40 बजे बीकानेर पहुंचेंगे और इसके बाद रात को ही रेल से जैसलमेर जायेंगे।

शिक्षा जगत के समाचार

शिक्षक संघ राष्ट्रीय का धरना प्रदर्शन आज

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्‍थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय अपने आन्दोलन के दूसरे चरण में शुक्रवार 27 दिसम्बर को अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेगा। संघ के प्रदेशमंत्री रवि आचार्य ने बताया कि कलेक्‍ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद दोपहर 12.30 बजे कलक्‍टर को मुख्यमंत्री,शिक्षामंत्री के नाम का ज्ञापन दिया जाएगा।  

संगठन के नगरमंत्री नरेन्द्र आचार्य ने बताया कि संघ की मांग है कि बकाया महगाई भत्ते के आदेश जारी किए जाएं।  न्‍यू पेंशन स्‍कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन स्‍कीम लागू की जाए।  गैर शैक्षिक कार्यो में शिक्षकों को नही लगाया जाए। चुनावो के नाम पर बीएलओ नियुक्ति पर रोक लगे।  

सामन्त कमेटी रिर्पोट सार्वजनिक की जाए। अन्नपूर्णा दुग्ध योजना एवं पोषाहार का बकाया भुगतान किया जाए। स्थानान्तरणो में रही विसंगतियों पर पुर्नविचार किया जाए। स्थानान्तरण नीति नियम बने। इन मांगों के समर्थन में आंदोलन किया जा रहा है।

कोलायत के पांच स्कूल क्रमोन्नत 

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोलायत विधानसभा क्षेत्र के पांच राजकीय विद्यालयों को क्रमोन्नत किया गया है। इनमें रामावि बालिका पलाना, रामावि ग्रान्धी को राउमावि में तथा राउप्रावि गंगापुरा, राउप्रावि मढ़, राउप्रावि बच्छासर को रामावि में क्रमोन्नत किया गया है।

जानकारी के अनुसार कोलायत विधायक व उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी की शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा को की गई मांग पर माध्यमिक शिक्षा राजस्थान के निदेशक हिमांशु गुप्ता ने क्रमोन्नत विद्यालयों की सूची जारी की है। उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में वर्षों की उपेक्षा से पिछड़े क्षेत्र को अग्रणी करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है।

धार्मिक समाचार

श्रीनारायण गुरू महाराज के फलौदी मेले में भाग लेंगे भक्‍तगण

बीकानेर, (समाचार सेवा)। फलौदी में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के गुरू गायत्री उपासक महान संत श्री नारायण गुरू महाराज कि 65 वीं बरसी पर शनिवार 28 दिसंबर से शुरू हो रहे दो दिवसीय मेले में बीकानेर से भी अनेक भक्‍तगण भाग लेंगे। यह मेला 28 व 29 दिसम्‍बर को फलौदी के मालमसिंह की सीड (बड़ी सीड)  में आयोजित होगा।

बीकानेर के युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी पनपालसर ने बताया कि फलोदी में 28 दिसम्‍बर को रात्रि में भव्य जागरण सत्संग प्रवचन व महाआरती का आयोजन किया जाएगा। रविवार 29 दिसंबर को सुबह हवन पूजन के बाद गुरूजी के महाप्रसादी भोग लगाकर वितरण किया जाएगा। 

भक्ति में लीन रहा शहर 

बीकानेर, (समाचार सेवा)सूर्यग्रहण के कारण गुरूवार को लोग सुबह से दोपहर तक भक्ति भजनों में लीन रहे। मंदिरों और धार्मिक स्थलों में भजन वाणियों गूंजती रही। दानपुण्य और हवन यज्ञ का दौर भी जारी रहा। कई घरों में पूजा पाठ किए गए। लोगों ने विभिन्‍न सामग्रियों का दान किया। ग्रहण के दौरान घरों में खाद्य पदार्थों का उपयोग नहीं किया गया। सूर्य ग्रहण के मोक्ष के बाद ही लोगों ने स्नान आदि कर खाद्य पदार्थ तैयार किए।

राजनीतिक समाचार / बयान

अखिलेश शहर भाजपा अध्‍यक्ष, ताराचंद बने देहात अध्‍यक्ष

बीकानेर, (समाचार सेवा)अखिलेश प्रताप सिंह को शहर भाजपा तथा ताराचंद सारस्‍वत को देहात भाजपा का अध्‍यक्ष बनाया गया है। स्‍थानीय स्‍तर पर शहर भाजपा अध्यक्ष पद पर अखिलेश प्रताप सिंह की नियुक्ति पर पार्टी नेता-कार्यकर्ताओं ने प्रसन्‍नता जाहिर की है। वहीं सारस्‍वत को देहात भाजपा अध्‍यक्ष  बनाये जाने पर कुछ विरोध भी अंदरखाने जताया गया है। देहात भाजपा के इन असंतुष्‍ट नेताओं के अनुसार देहात भाजपा का पार्टी नेतृत्व किसी जनाधार वाले और सक्रिय नेता को सौंपी चाहिए थी।  

अपराध / दुर्घटना समाचार

कपिल सरोवर में मिला लापता बालक का शव 

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोलायत कस्बे में छह दिन पहले लापता हुए बारह साल के बालक मनीष सांसी पुत्र लीलूराम का शव गुरुवार को कोलायत के कपिल सरोवर से बरामद किया गया। पुलिस ने जब सरोवर के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटैज सम्‍हाली तो पता चला कि एक बालक सरोवर में नहाने गया मगर वह वापिस आता नहीं दिखा। उसके डूब जाने की आशंका में तालाब में छानबीन की गई।

जानकारी के अनुसार म्रतक मनीष बीते शनिवार को घर से खेलने के लिये निकलने के बाद से लापता हो गया था।  परिजनों ने मनीष को बीकानेर से लेकर रावलामंडी तक ढूंढा। गुमशुदगी दर्ज कराई।  पुलिस ने गुरूवार को मनीष के लापता होने की जगह चिन्हित की। पता चला कि उसे अंतिम बार कोलायत सरोवर के पास देखा गया था।   

राहत प्रबंधन टीम के गोताखोरों को सरोवर में उतारा तो उन्हे आधे घंटे की मशक्कत के बाद मनीष का शव मिल गया। पुलिस ने मनीष के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। 

विवाहिता से दुष्कर्म का आरोपी रिमांड पर

बीकानेर, (समाचार सेवा)श्रीडूंगरगढ थाना पुलिस ने एक विवाहिता को नशीला पदार्थ पिलाकर उससे दुष्‍कर्म करने के आरोपी ट्रक चालक दूधवाखारा निवासी लक्ष्मणसिंह पुत्र वीरू सिंह को गिरफतार किया है। श्रीडूंगरगढ थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करके रिमांड पर लिया गया है। उन्होने बताया कि लक्ष्मण सिंह  पिछले दिनों श्रीडूंगरगढ में आई एक विवाहिता को अपने साथ जयपुर ले गया और वहां नशीला पदार्थ पिलाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया।