बीकानेर, (समाचार सेवा)। तीसरी राज्य स्तरीय पुष्करणा चैलेंज कप 2020 क्रिकेट प्रतियोगिता 1 जनवरी से पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित होगी । प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा लेगी। प्रतियोगिता में राजस्थान सहित अन्य राज्यों से पुष्करणा समाज की क्रिकेट टीमें भाग लेंगी।

प्रतियोगिता का आयोजन पुष्टिकर खेलकुद आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता का फाइनल मैंच रात के अंधेर में दूधीया रोशनी में पुष्करणा स्टेडियम में खेला जायेगा। प्रतियोगिता की टाई गुरुवार को स्थानीय नत्थुसर गेट स्थित दर्शन भैरु मंदिर में कन्हैयालाल कल्ला, महेन्द्र व्यास, दिलिप जोशी, भंवर पुरोहित, राजकुमार किराडु, महेश ओझा, साहिल बोड़ा एवं किसन ओझा की उपस्थिति में निकाली गई।

समारोह में विजेता और उपविजेता को मिलने वाली ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया। जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21 हजार रुपए का ईनाम मिलेगा। जबकि उप विजेता टीम को 11 हजार रुपए की नगद राशि दी जाएगी। गुरुवार को हुए समारोह में आयोजन समिति के सदस्य वार्ड 57 के पार्षद दुर्गादास छंगाणी, राकेश देरासरी, बलि देरासरी, पुखराज भादाणी, विराट सागर, जय नारायण देरासरी सहित विभिन्न किक्रेट टीमों के कप्ताल मौजूद रहें।

प्रतियोगिता में शामिल टीमें
दोस्ती कल्ब सरदारशहर, लटियाल क्लब, बीजीसी लिटिल चैम्प, साई यंग, आर एम सी, ड्रीम इलेवन श्रीडूंगरगढ़, पुष्करणा एकेडमी, महादेव क्लब, वीरदल, एस एस पी चितौडग़ढ़, काकड़ा, बीजीसी यंग स्टार, बाबा रामदेव क्लब।
