USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। अज्ञात फर्जी पुलिसवाले ने पार किए 45 हजार रुपये, बीछवाल थाना पुलिस को एक ऐसे फर्जी पुलिस वाले की तलाश है जिसने क्षेत्र की कृषि मंडी के गेट पर एक व्यक्ति की तलाशी के नाम पर उसके 45 हजार रुपये पार कर लिये।
बीकानेर जिले के पूगल थाना क्षेत्र के चक 8बीडी में भुटटों का कुआं क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय अन्नाराम मेघवाल पुत्र पूराराम ने बुधवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे दर्ज मामले पुलिस को बताया कि मंगलवार 24 सितंबर की दोपहर लगभग सवा बारह बजे कृषि मंडी के गेट पर अपने बैग के साथ खड़ा था।

उसी दौरान सादे कपड़ों में उसके पास आए एक व्यक्ति ने अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर उसकी तलाशी ली। फरियादी अन्नाराम ने पुलिस को बताया कि अज्ञात आरोपी ने तलाशी के दौरान उसके बैग में रखे 45 हजार रुपये निकाले। थोड़ी देर में ही आरोपी ने वापस एक लिफाफा यह कहकर लौटा दिया कि उसमें रुपये रखे हैं।
जबकि लिफाफा पुराने अखबारों की कतरने से भरा हुआ था। थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात फर्जी पुलिसवाला बने आरोपी के खिलाफ बीएनएस-2023 की धारा 318 (4),61 (2) (b) के तहत मामला दर्ज किया है। जांच हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र को सौंपी है।


