नौकरी लगवा देने के नाम पर ठग लिये 5 लाख रुपये

bikaner me noukari ke naam par thage

बीकानेर, (samacharseva.in) नौकरी लगवा देने के नाम पर ठग लिये 5 लाख रुपये, श्रीडूंगरगढ थाना पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये हडपने के आरोप में क्षेत्र निवासी सरपंच प्रतिनिधि पवन पारीक, रामेश्‍वर लाल ब्राहम्‍ण तथा रामेश्‍वर लाल के दो पुत्रों सहित कुल चार लोगों के खिलाफ धोखाधडी व अमानत में ख्‍यानत के आरोप में मामला दर्ज किया है।

इस मामले में परिवादी कुचौर आथुनी निवासी युवा गोरधन जाट पुत्र तोलाराम ने सोमवार को दर्ज रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि आरोपियों ने गत वर्ष 9 जनवरी व 7 जुलाई को लगभग 5 लाख रुपये हडप लिये और तय वादे के मुताबिक रेवले पुलिस में नौकरी भी नहीं लगवाई। परिवादी के अनुसार जब उसने नौकरी लगवाने की एवज में दी गई राशि वापस मांगी तो आरोपियों ने रुपये देने से साफ इंकार कर दिया।

थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 व 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है। जांच एएसआई हेतराम को सौंपी है।

5 lakhs for cheating in the name of getting a job

Bikaner, (samacharseva.in). The Sridungargarh police station has registered a case against four people, including two sons of area resident sarpanch Pawan Pareek, Rameshwar Lal Brahmanan and Rameshwar Lal, on charges of cheating and cheating in the name of employment. .

In this case, young Gordhan Jat son Tolaram, resident of Kuchaur Athuni, a complainant, told the police in the report recorded on Monday that the accused had recovered about Rs 5 lakh on January 9 and July 7 last year and did not get a job in the Revle police as promised. . According to the complainant, when he asked for the amount given in lieu of getting the job, the accused refused to give the money.

The police officer said that a case has been registered against the accused in this case under sections 420, 406 and 120B of the IPC. The investigation has been submitted to ASI Hetram.