NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। व्यास कॉलोनी स्थित अग्रवाल समाज चेतना समिति हॉल में आयोजित स्तन कैंसर जागरूकता एवं थर्मल स्कैन शिविर में शनिवार को 110 महिलाओं ब्रेस्ट थर्मल स्कैन करवाया। बीकानेर की संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने भी शिविर में पहुंचकर मरीजों से बातचीत की।
शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज, डॉ.रीतिका टांटिया, शिविर सहयोगी डॉ. विजयश्री, रोटरी क्लब बीकानेर अपरईज की अध्यक्ष प्रियंका गुगलानी, डॉ. निकिता गुप्ता का सहयोग रहा। कैम्प के दौरान हीम ऑन्को केयर, उम्मीद कैंसर रीलिफ सोसायटी तथा मोहित खडगावत, सुशील बंसल तथा विनय थानवी आदि का विशेष सहयोग रहा।

शिविर में दिल्ली से मंगवाई गई मशीनों के माध्यम से थर्मल स्कैन तकनीक द्वारा जांच की गई।


