ब्राह्मण जाति नहीं संस्कार है – राजपुरोहित

brahmin samaj

बीकानेर (समाचार सेवा) प्रारंभिक शिक्षा निदेशक पं. श्याम सिंह राजपुरोहित ने कहा कि ब्राह्मण जाति नहीं संस्कार है। राजपुरोहित गुरुवार 3 मई को अपने कार्यालय में आयोजित अपने अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि ब्राह्मणों ने सदैव सामाजिक समरसता का विस्तार करते हुए सर्वव्यापी सर्वस्पर्शी तथा सार्वभौमिक कार्यशैली को अपनाया है। सर्व भवन्तुं सुखिनः का संदेश चराचर जगत को दिया है।

समारोह में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के रूप में पं. श्याम सिंह राजपुरोहित के शिक्षा निदेशालय में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत पहली बार बीकानेर पधारने पर ब्राह्मण समाज बीकानेर द्वारा द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।

बीकानेर ब्राह्मण समाज के संभागीय संयोजक के के शर्मा ने बताया कि तरुण गौड़ एवं अरुण शर्मा द्वारा साफा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प प्रदेश संयोजक डॉ मीना आसोपा तथा अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण फैडरेशन प्रदेशाध्यक्ष सविता गौड़ द्वारा केसरिया दुपट्टा देकर सम्‍मान किया गया।

संभागीय संयोजक के के शर्मा, पार्षद भगवती प्रसाद गौड़ तथा बीकानेर ब्राह्मण समाज संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र सारस्वत शिक्षा निदेशक श्याम सिंह राजपुरोहित को भगवान परशुराम प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

श्रीछःन्याति ब्राह्मण महासंघ उपाध्यक्ष रुपचंद सारस्वत, गौड़ सनाढय फाउंडेशन युवा जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा, गजानंद सारस्वत, बाबू लाल शर्मा, माली राम शर्मा तथा प्रेम कुमार शर्मा ने राजपुरोहित का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया।

गडबडाई शहर की सफाई व्‍यवस्‍था

बीकानेर (समाचार सेवा)बीकानेर में सफाई व्‍यवस्‍था गडबडाई हुई हे। अनेक लोगों व संगठनों ने नगर

निगम को ज्ञापन भेजकर सफाई व्‍यवस्‍था सुचारू करने की मांग की मगर व्‍यवस्‍था सुचारू नहीं हो सकी। कहीं विवाह स्‍थलों के बाहर गंदगी को हटाने की व्‍यवस्‍था नहीं है तो कहीं नालों को सफाई करने की सुचारू व्‍यवस्‍था को लेकर बार बार आग्रह करने के बावजूद नाले गंदगी से अटे पडे हैं।

सडकों के गडढे तो और भी हालात खराब करने वाले हैं। आवारा पशुओं व सडक के गडढों ने राहगीरों को कई बार चोटिल किया है। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जिम्‍मेदारी नहीं लेता है।