लुटैरी दुल्‍हनों के शिकार हुए दो स्‍थानीय दूल्‍हे

Two local grooms were victims of robbery brides
Two local grooms were victims of robbery brides

बीकानेर, (समाचार सेवा)। लुटैरी दुल्‍हनों के शिकार हुए दो स्‍थानीय दूल्‍हे, नयाशहर थाना पुलिस ने शादी के नाम पर लाखों रुपये व गहनों की लूट मचाने वाली दो लुटैरी दुल्‍हनों व उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जस्‍सूसर गेट के बाहर मालियों का मोहल्‍ला निवासी रूपचंद गहलोत ने मंगलवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि पंजाब राज्‍य में भटिंडा निवासी ज्‍योति, जसप्रीत कौर, हेमन्‍त सीताराम व सुखवेन्‍द्र आदि ने इस वर्ष 22 जून को उसके साथ झूठी शादी की साजिश रचकर 2 लाख 50 हजार रुपये व सोने चांदी के गहने लेकर चंपत हो गए।

एएसआई सुभाष यादव को मामले की जांच सौंपी गई है। वहीं एक और मामले में मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी में एफ सेक्‍टर के निवासी रामकुमार पुरोहित पुत्र हीरालाल ने मंगलवार को दर्ज कराये मामले में बताया कि श्रीगंगानगर में एएसबी रोड पर गली नंबर 10 में मीरा चौक निवासी  शीला शर्मा पुत्री साधु शर्मा तथा श्रीगंगानगर में ही

पुरानी आबादी वार्ड नंबर 15 में सम्‍पत बस्‍ती निवासी राकेशकुमार पुत्र मोहनलाल ने गत माह 5 जुलाई को उसके साथ झूठी शादी की साजिश कर उसके 2 लाख 75 हजार रुपये तथा सोने चांदी के गहने लेकर चले गए। मामले की जांच एएसआई अशोक अदलान को सौंपी गई है।

Two local grooms were victims of robbery brides

Bikaner, (Samachar Seva). Nayashahr police station has registered a case against two robber brides and their companions who looted lakhs of rupees and jewelery in the name of marriage.

Roopchand Gehlot, a resident of the Mohalla of Mali outside Jassusar Gate, told the police in the case registered on Tuesday that Jyomati, Jaspreet Kaur, Hemantal Sitaram and Sukhvendral, residents of Bathinda in the state of Punjab, had conspired to marry him on June 22 this year for Rs 2 lakh. He was devastated by taking 50 thousand rupees and gold and silver ornaments.

ASI Subhash Yadav has been entrusted with the investigation of the case. On the other hand, in another case, Ramkumar Purohit son Hiralal, resident of F Sector in Murlidhar Vyadas Colony, said in the case filed on Tuesday that Sheela Sharma, daughter of Sadhu Sharma, resident of Mira Chowk in street number 10 on ASB Road in Sriganganagar and in Sriganganagar itself.

Rakesh Kumar son Mohanlal, a resident of Sampanat Bastai in Old Abadi Ward No. 15, on July 5 last month, plotting a false marriage with her, took her Rs 2 lakh 75 thousand and gold and silver ornaments. The investigation of the case has been handed over to ASI Ashok Adlan.