Loading Now

updates

वरिष्ठ पत्रकार अशोक माथुर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

Tribute to senior journalist Ashok Mathur on his death anniversary

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) वरिष्ठ पत्रकार स्व. अशोक माथुर की प्रथम पुण्यतिथि पर मंगलवार को स्मॉल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स ऑफ इंडिया की बीकानेर इकाई की ओर से सूचना केंद्र सभागार में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई।

श्रद्धांजलि सभा में स्मॉल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स ऑफ इंडिया की बीकानेर इकाई के अध्यक्ष पीयूष पुरोहित ने कहा कि अशोक माथुर जी की पत्रकारिता में भय और पक्षपात को स्थान नहीं था। वे जनसरोकार की पत्रकारिता करते। उनका नैतिक साहस अनुकरणीय था। महासचिव गिरिराज हर्ष ने कहा कि माथुर एक निडर पत्रकार थे। वे व्यवस्था से प्रश्न पूछने से कभी परहेज नहीं रखते।

सभा में वरिष्ठ पत्रकार हेम शर्मा, जनसंपर्क कार्यालय के उप निदेशक डॉ. हरि शंकर आचार्य, बृज मोहन रामावत, बाबू सिंह, वी. डी. व्यास, मोहन थानवी, निर्दोष व्यास, अशोक प्रेमी, विकास, खेराजाराम, रोहित शर्मा, मोहन कड़ेला, महिका महर्षि, राजेंद्र भार्गव तथा पृथ्वीराज रतनू आदि मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed