
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिले में स्टॉप डायरिया अभियान मंगलवार एक जुलाई से शुरू कर दिया गया है। यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। अभियान के तहत 5 वर्ष तक के बच्चों को दस्त तथा उससे होने वाली मृत्यु से रक्षा के लिये ओआरएस घोल पिलाया जाएगा। अभियान में सभी सरकारी अस्पतालों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों तथा आंगनबाडी केन्द्रों पर ओआरएस जिंक कार्नर स्थापित किया गया है।
आमजन को ओआरएस घोल तैयार करने की विधि बताई जा रही है। हाथ धोने की “सुमन के” विधि का प्रदर्शन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध ने बताया कि अभियान के अंतर्गत आशा सहयोगिनियां 5 साल तक के बच्चों का घर-घर जाकर सर्वे करेंगी। ओआरएस के पैकेट तथा जिंक टेबलेट्स का वितरण करेंगी।


विद्यालयों तथा सार्वजनिक स्थानों पर ओआरएस घोल बनाने की विधि व हाथ धोने की सही विधि का प्रदर्शन कर स्वच्छता से स्वास्थ्य का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जलदाय विभाग, नगर निकाय का सहयोग भी लिया जाएगा।