सात ग्रामसेवकों के नियुक्ति आदेश निरस्त

BIKANER GRAMIN NEWS BULLETIN-3
BIKANER GRAMIN NEWS BULLETIN-3

समाचार सेवा बीकानेर ग्रामीण न्‍यूज बुलेटिन की तीसरी कडी प्रसारित

बीकानेर, (समाचार सेवा)सात ग्रामसेवकों के नियुक्ति आदेश निरस्त। समाचार सेवा के बीकानेर ग्रामीण न्यूज बुलेटिन की तीसरी कड़ी में शुक्रवार 10 अगस्त 2018 को प्रसारित की गई। इस कडी के  प्रमुख समाचार निम्‍न रहे।

  1. सात ग्रामसेवकों के नियुक्ति आदेश निरस्त
  2. रिश्वत मांगने के आरोपी सरपंच व वीडीओ ने शिकायतकर्ता के खिलाफ की अपील
  3. ग्राम पंचायत पूनरासर कलक्टर का निरीक्षण आज
  4. वयोश्री योजना शिविर आज खाजूवाला में
  5. नोखा व पांचू में सरकारी योजनाओं की होगी समीक्षा

समाचार विस्‍तार से

  1. सात ग्रामसेवकों के नियुक्ति आदेश निरस्त

तय समय पर ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने पर पंचायत समिति कोलायत ने नवचयनित 7 ग्रामसेवकों के नियुक्ति आदेश निरस्त कर दिये हैं। जानकारी के अनुसार ग्रामसेवक सीधी भर्ती 2016 में चयनित इन ग्रामसेवकों को दिसंबर 2017 तक ड्यूटी ज्वाइन करनी थी।

इन्होंने ऐसा नहीं किया था। जिन ग्रामसेवकों के नियुक्ति आदेश निरस्त किए गए हैं इनमे गणेशदान, हनुमानराम, अशोक कुमार, रोहितकुमार, रेवड़मल मीणा, चंदन पंवार तथा अशोक कुमार बेनीवाल शामिल हैं।

  1. रिश्वत मांगने के आरोपी सरपंच व वीडीओ ने शिकायतकर्ता के खिलाफ की अपील

अपना खेत अपना काम योजना में एक लाभान्वित से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोपी रिड़मलसर के सरपंच रामधन मेघवाल व ग्रामसेवक लालचंद पड़िहार ने शिकायतकर्ता विजय सिंह पुत्र धन्ने सिंह के खिलाफ अपील की है।

आरोपियों ने पंचायत समिति बीकानेर के विकास अधिकारी को दी अपील में कहा है कि शिकायतकर्ता विजय सिंह ने जातिगत दुर्भावना से उन पर रिश्वत मांगने का झूठा आरोप लगाया है।

अपीलकर्ताओं ने शिकायतकर्ता से 50 रु के नॉन ज्यूडीशियल स्टॉम्प पर शिकायत लेने तथा जांच में शिकायत सही पाये जाने पर ही जांच करने तथा शिकायत गलत पाये जाने पर शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

ज्ञात रहे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने रिश्वत मांगने के आरोपी सरपंच व ग्रामसेवक के खिलाफ बीकानेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी सहित तीन सदस्यों की जांच कमेटी गठित की हुई है।

  1. ग्राम पंचायत पूनरासर कलक्टर का निरीक्षण आज

जिला कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता शुक्रवार 10 अगस्त को दोपहर बाद श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पूनरासर पहुंचेंगे। कलक्टर यहां ग्राम विकास योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। पानी बिजली वितरण, मौसमी बिमारियों, प्रधानमंत्री आवास योजना, एमडीएम, पेंशन योजना तथा राजस्व कार्यों की जांच करेंगे।

  1. वयोश्री योजना का चिन्हीकरण शिविर आज खाजूवाला में

बीकानेर। बीपीएल वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क श्रवण यंत्र, नजर का चश्मा, छड़ी, वॉकर, व्हील चेयर, कृतिम दांत आदि सहायक यंत्र निशुल्क उपलब्ध कराने के लिये शुक्रवार 10 अगस्त को खाजूवाला में ग्राम पंचायत भवन में पात्र बुजुर्ग चिन्हीकरण शिविर आयोजित किया जाएगा।

यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक आयोजित होगा। जानकारी में रहे कि भारत सरकार की नई राष्‍ट्रीय वयोश्री योजना के तहत बीपीएल वर्ग के ऐसे बुजुगों का चिन्हीकरण किया जा रहा है जिनको सहायक उपकरणों की आवश्यकता है।

5 पंचायत समिति नोखा व पांचू में समीक्षा बैठक व निरीक्षण आज

पंचायत समिति नोखा व पांचू की सभी सरकारी योजनाओं की ग्राम पंचायत वार समीक्षा बैठक शुक्रवार 10 अगस्त को संबंधित पंचायत समिति कार्यालय में की जाएगी।

पंचायत समिति नोखा कार्यालय में यह समीक्षा बैठक शुक्रवार सुबह 10 बजे से होगी। जबकि पांचू पंचायत समिति में समीक्षा बैठक शुक्रवार को ही दोपहर 2 बजे से शुरू होगी।

इन बैठकों में जिला परिषद की ओर से नियुक्त तीन अधिकारी विशेष रूप से शामिल होंगे। ये अधिकारी बैठक में बताये गए विकास कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण भी कर सकेंगे।

समीक्षा बैठक में विकास अधिकारी, सभी सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम रोजगार सहायक, पंचायत प्रसार अधिकारी, जेटीए व सभी कनिष्ठ सहायकों को अपडेट सूचना के साथ आवश्यक रूप से शामिल होने का आदेश दिया गया है।