
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (राजस्थान उच्च न्यायालय) द्वारा रालसा वन व बालिका वर्ष, 2025 “सृजन की सुरक्षा” योजना जारी की गई है। इसके तहत महिलाओं को सशक्त बनाए जाने, बालिकाओं को आगे बढ़ाए जाने व उनके प्रति होने वाले अपराधों की दर में कमी लाने तथा पर्यावरण को संरक्षित करने और पोषित किए जाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
इसके तहत बीकानेर के 6 गांवों में 7 से 14 जुलाई तक योजना का शुभारंभ ग्राम पंचायत कार्यालय से किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव तथा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीकानेर मांडवी राजवी ने बताया कि सोमवार 7 जुलाई को गांव खारा में योजना का शुभारंभ होगा। 8 जुलाई को गांव सारूंडा, 9 जुलाई को गांव भलूरी व गांव जोधासर, 11 जुलाई को गांव बेनीसर तथा 14 जुलाई को गांव जैतपुर में योजना का शुभारंभ होगा।


उन्होंने बताया कि योजना का शुभारंभ ग्राम पंचायत कार्यालय से नवागंतुक बालिकाओं को “हरित बालिका कार्ड” व “पौधा” भेंट कर किया जाएगा। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि योजना का उद्देश्य चयनित गांवो में अधिकाधिक पौधारोपण तथा बालिका, बालिका के परिवार व गांव का समग्र विकास किया जाना है।