Loading Now

updates

रामेश्‍वर डूडी के जन्मदिन पर किया पौधरोपण व सुन्‍दकांड पाठ

Plantation and Sundarkand done on the birthday of Rameshwar Dudi

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) बीकानेर के पूर्व सांसद, किसान नेता, रामेश्वर डूडी के जन्मदिन पर मंगलवार को अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। डूडी के जन्‍मदिन पर उदयरामसर स्थित गौचर भूमि में पौधारोपण किया गयाबाईपास स्थित श्रीकृष्ण गौशाला उदयरामसर में गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया गया।

रानीबाजार स्थित देहात कांग्रेस कार्यालय में डूडी के स्वास्थ्य में सुधार होने की कामना के लिए सुबह सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। डूडी के जन्‍मदिन पर आयोजित इन कार्यक्रमों में देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, डॉ राजेन्द्र मूण्ड, विक्रम स्वामी, महिला कांग्रेस देहात अध्यक्ष शांति बेनीवाल, जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलादसिंह आदि मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!