मोदी की उपलब्धिया जन जन तक पहुंचाये – शाह

bikaner ke avinash joshi with bjp supremo Amit saha
bikaner ke avinash joshi with bjp supremo Amit saha

दिल्‍ली, (समाचार सेवा)।  मोदी की उपलब्धिया जन जन तक पहुंचाये आईटी विभाग – शाह  बीकानेर निवासी भाजपा नेता तथा भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने शनिवार 26 मई को दिल्‍ली स्थित भाजपा के राष्‍ट्रीय कार्यालय में आयोजित आईटी विभाग की राष्ट्रीय कार्यशाला में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया।

जोशी ने बताया कि कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विभिन्न राज्यों से आए आईटी विभाग संयोजकों से मुलाकात की। उन्होंने पूर्ण निष्ठा के साथ पार्टी को मजबूत करने में जुटने का आह्वान किया तथा कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गत चार वर्षों की उपलब्धियों को आईटी विभाग के माध्यम से जन-जन पहुंचाने के प्रयास किए जाएं।

उन्‍होंने बताया कि कार्यशाला के पहले सत्र को केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल तथा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव ने संबोधित किया। दूसरे सत्र में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने मार्गदर्शन किया। जोशी ने राजस्थान आईटी विभाग द्वारा अब तक किए गए कार्यो की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राजस्थान आईटी विभाग राष्ट्रीय संगठन के निर्देशानुसार पार्टी की रीति-नीति को प्रचारित करने का प्रयास कर रहा है। कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी मार्गदर्शन दिया।

बीएसएनएल की सेवायें गडबडाई

बीकानेर (समाचार सेवा)शहर में बीएसएनएल फोन, मोबाईल फोन तथा इंटरनेट कनेक्‍शन कब अचानक ठप हो जाएंगे ये कोई कह नहीं सकता।

अनेक लोग बीएएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें ठप होने पर विभाग को फोन लगाते हैं तो वहां फोन उठाने वाला कोई नही होता है। यदि कस्‍टमर बीएसएनएल कार्यालय पहुंच जाए तो भी उनकी समस्‍या सुनने वाला कोई नहीं होता है। कोई मिलता है तो वो यही जवाब देता है कि समस्‍या चंडीगढ से है।

वहां से जैसे ही ठीक होगी बीएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें सुचारू हो जाएंगी। परेशान लोग दूसरी टेलीफोन कंपनियों की ओर मुड जाते हैं।

 गडबडाई शहर की सफाई व्‍यवस्‍था

बीकानेर (समाचार सेवा)बीकानेर में सफाई व्‍यवस्‍था गडबडाई हुई हे। अनेक लोगों व संगठनों ने नगर

निगम को ज्ञापन भेजकर सफाई व्‍यवस्‍था सुचारू करने की मांग की मगर व्‍यवस्‍था सुचारू नहीं हो सकी। कहीं विवाह स्‍थलों के बाहर गंदगी को हटाने की व्‍यवस्‍था नहीं है तो कहीं नालों को सफाई करने की सुचारू व्‍यवस्‍था को लेकर बार बार आग्रह करने के बावजूद नाले गंदगी से अटे पडे हैं।

सडकों के गडढे तो और भी हालात खराब करने वाले हैं। आवारा पशुओं व सडक के गडढों ने राहगीरों को कई बार चोटिल किया है। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जिम्‍मेदारी नहीं लेता है।