घरेलू गैस सिलेण्डरों का दुरूपयोग, 6 सिलेण्डर, 1 रिफिलिंग मशीन व कांटा जब्त

Misuse of domestic gas cylinders, 6 cylinders, 1 refilling machine and fork seized

बीकानेर, (samacharseva.in) घरेलू गैस सिलेण्डरों का दुरूपयोग, 6 सिलेण्डर, 1 रिफिलिंग मशीन व कांटा जब्त, रसद विभाग ने घरेलू गैर सिलेंडरों के व्‍यावसायिक दुरपयोग के आरोप में प्रताप बस्‍ती क्षेत्र में चौखूंटी पुलिया स्थित एक दुकानदार पवन रामावत के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके पास से 6 घरेलू गैस सिलेंडर, 1 रिफलिंग मशीन तथा एक इलेक्‍ट्रोनिक कांटा बरामद किया है।

यह दुकान वार्ड नंबर 5 में मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी पवन रामावत पुत्र गोरधनदास रामावत की है। जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि टीम को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि चौंखूटी पूलिया, प्रताप बस्ती क्षेत्र में वाहनों में घरेलू गैस के अवैध रिफिलिंग की जा रही है।

सूचना पर टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई वहां पवन रामावत अपनी किराए की दुकान में अवैध रूप से गेस रिफिलिंग करते हुए पाया गया। मौके पर टीम द्वारा गैस सिलेण्डर, रिफिलिंग मशीन, इलेक्‍ट्रानिक कांटा जब्त किए गए। रसद विभाग की टीम में बाट माप विज्ञान अधिकारी विनोद जुनेजा, प्रवर्तन निरीक्षक सहदेव कुमार, सुनील धायल शामिल थे।

जिला रसद अधिकारी महला ने बताया कि अवैध रिफिलिंग कार्य करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि अवैध रिफिलिंग करने वाले व्यक्ति स्वयं के साथ ही अन्य व्यक्तियों के जीवन के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करते हैं इसलिए इनके विरूद्ध निरन्तर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

भाग्यश्री गोदारा जनसम्पर्क अधिकारी पद पर पदोन्नत

बीकानेर, (samacharseva.in) राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के 11 सहायक जनसम्पर्क अधिकारियों का सोमवार को जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर पदोन्नति का आदेश जारी किया गया।

सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बीकानेर में कार्यरत सहायक जनसम्पर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा ने जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर पदोन्नति के बाद सोमवार को पदभार ग्रहण किया। भाग्यश्री गोदारा वर्ष 2013 से विभाग में सहायक जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर बीकानेर में कार्यरत थीं।

राज्य सरकार द्वारा सोमवार को जारी किए गए पदोन्नति आदेशों में सहायक जनसम्पर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा सहित सुरेश विश्नोई, संतोष प्रजापति, राजेश यादव, विनोद मोलपरिया, सुमन मानतुवाल, गजाधर भरत, शिवराम मीना, मनोज कुमार, अपूर्व शर्मा व आशाराम खटीक को जनसम्पर्क अधिकारी पर पदोन्नत किया गया है।

होम आइसोलेशन व होम क्वेरंण्टीन के सहायक प्रभारी बदले

बीकानेर, (samacharseva.in) कोविड 19 रोकथाम व बचाव के तहत होम आइसोलेशन व होम क्वेरंण्टीन व्यवस्था के प्रभावी नियंत्रण व सुचारू क्रियान्विति के लिए वार्ड वार होम क्वेरंटीन प्रबंधन टीम के तहत सहायक प्रभारी अधिकारी बदले गए हैं जिला कलक्टर व जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने बताया कि जोन 2 में मुकेश व्यास माध्यमिक शिक्षा सहायक निदेशक प्रभारी तथा सीएडी सहायक अभियंता अरूण कुमार वैद्य को सहायक प्रभारी बनाया गया है।

इसी प्रकार जोन 6 में प्रभारी अधिकारी ज्ञानेश्वर व्यास उपायुक्त राजस्थान हाउसिंह बोर्ड व सहायक प्रभारी सहायक वन संरक्षण रमेश कुमार को बनाया गया है। इसी प्रकार जोन 8 में प्रभारी अधिकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रामनिवास किलानियां व सहायक प्रभारी पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता हंसराज गुणपाल को बनाया गया है।

डाक मतपत्र प्रकोष्ठ यूआईटी के रूम नम्बर 16 में संचालित

बीकानेर, (samacharseva.in) पंचायत चुनाव 2020 के मद्देनजर डाक मतपत्र प्रकोष्ठ नगर विकास न्यास के नए भवन के प्रथत तल पर कमरा नम्बर 16 में संचालित किया गया है।

डाक मतपत्र के संबंध में कमरा नम्बर 16 में सम्पर्क किया जा सकता है। यह जानकारी डाक मत पत्र प्रकोष्ठ प्रभारी ने दी।