बीकानेर में अंतरराष्‍ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता 1 से 9 अक्‍टूबर तक

International Chess Competition in Bikaner from 1st to 9th October
International Chess Competition in Bikaner from 1st to 9th October

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) बीकानेर में अंतरराष्‍ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता 1 से 9 अक्‍टूबर तक, बीकानेर में अंतरराष्‍ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन उप नगर गंगाशहर स्थित आशीर्वाद भवन में 01 से 09 अक्‍टूबर तक किया जाएगा।

प्रतियोगिता निदेशक एस. एल. हर्ष ने बताया कि प्रतियोगिता के ग्रुप ए में प्रथम आने वाले प्रतियोगी को  3 लाख रुपए का पुरस्‍कार दिया जाएगा। जबकि रखा ग्रुप बी में प्रथम आने वाले विजेता को एक लाख रुपए का पुरस्‍कार प्रदान किया जाएगा।

उन्‍होंने बताया कि राजस्‍थान शतरंज संघ की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्‍न श्रेणियों में खिलाडि़यों को करीब 30 लाख रुपए के नगद पुरस्‍कार वितरित किए जाएंगे।

प्रतियोगिता ग्रैंडमास्‍टर, फीडे रेटिंग प्राप्‍त भारतीय और विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। हर्ष ने बताया कि ग्रुप ए में शामिल खिलाडि़यों के दस राउंड का खेल 09 अक्‍टूबर तक चलेगा। ग्रुप बी की प्रतियोगिता 05 अक्‍टूबर तक चलेगी।

बेहतरीन खिलाडि़यों को प्रतियोगिता के माध्‍यम से इंटरनेशनल मास्‍टर अथवा ग्रैंडमास्‍टर घोषित किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये विदेशी ग्रैंडमास्‍टर बीकानेर पहुंचना शुरू हो चुके हैं।

राजस्‍थान से शामिल होने वाले खिलाडि़यों को एंट्री फीस में एक हजार रुपए की विशेष छूट भी दी गई है। प्रतियोगिता में कई देशों के ग्रैंडमास्‍टर्स शामिल हो रहे हैं।

इनमें अभिजीत गुप्‍ता, पंतसुलिया लेवान, लुका पाइचडज़े, बोरिस सवेंको, माइकल क्रासेनको, त्सेग्मेड बैचुलुउन, दीपन चक्रवर्ती, वेलेरी नेवरोव,

लक्ष्‍मण आर आर, गुयेन डुक होआ, ओजस्‍वा सिंह, तहबाज अर्श, कुशाग्र मोहन, नितीश बेलुकर, नितिन एस, अनुज श्रीवात्री, गुसैन हीमल आदि शामिल हैं।