भैरवनाथ जी का हरियाली और फलों का श्रृंगार

baba bherav naath ji
baba bherav naath ji

बीकानेर, (समाचार सेवा)। भैरवनाथ जी का हरियाली और फलों का श्रृंगार, नत्थूसर गेट के बाहर गोकूल सर्किल के पास स्थानीय सूरदासाणी बगेची में त्रिदिवसीय भैरवाष्टमी महोत्सव रविवार सेशुरू हुआ। महोत्सव के पहले दिन रविवार को आचार्यत्व प्रहलाद व्यास के सान्ध्यि में गवान गणेश की पूजन किया गया।

सूरदासाणी पंचायत समिति के सचिव शंकरलाल पुरोहित ने बताया  कि पूजा में यजमान बृजरतन पुरोहित, राजकुमार पुरोहित, सीए अजय कुमार पुरोहित, पं. अमित पुरोहित, विनय पुरोहित सपत्नीक उपस्थित हुए। गणेश पूजन पश्चात् भैरूंजी का पंचामृत से अभिषेक कर 11 हजार पाठ शुरू किए गए। आयोजक राजकुमार पुरोहित ने बताया कि रविवार शाम को भैरूं जी की प्रतिमा का 51 किलो का फलों एवं हरियाली से श्रृंगार किया गया।

महाआरती के पश्चात् सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम प्रभारी  पं. पंकज व्यास ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को दीपमाला का आयोजन होगा व घड़साना के डेहरू भजन कलाकारों द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तूती दी जाएगी ।