USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। मुक्ता प्रसाद नगर में शिव मंदिर के पास एक मकान से चोरी हुए डेढ़ लाख रुपये के मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है।
मकान मालिक 40 वर्षीय सुशील कुमार सुथार पुत्र बाबूलाल सुथार ने पुलिस को बताया कि शनिवार 11 अक्टूबर को दोपहर बाद लभग दो बजे पांच नाबालिग बच्चे उसके मकान में घुसे थे। इन बच्चों ने उसके घर से डेढ़ लाख रुपये भी चुरा लिये थे मगर मौके पर जब उसकी पत्नी पहुंच गई तो बच्चों ने चुराये गए डेढ़ लाख रुपये उसके ही घर के पास एक सूने प्लाट में फैंक दिये।
परिवादी ने बताया कि वह वर्तमान में गजनेर रोड स्थित कल्ला पेट्रोल पंप के पीछे रहता है। चोरी उसके बंगलानगर में शिव मंदिर के पास वाले मकान में हुई है। थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच हैड कांस्टेबल हीरासिंह को सौंपी गई है।


