कार्यालय से गायब रहने वाले कर्मचारियों को मिलेगा कारण बताओ नोटिस

BIKANER SAMACHAR WEDNESDAY 20 APRIL 2022
BIKANER SAMACHAR WEDNESDAY 20 APRIL 2022

बीकानेर, (समाचारसेवा)। बीकानेर समाचार बुधवार 20 अप्रेल 2022, कलक्टर गवती प्रसाद कलाल बुधवार प्रात: 9.30 बजे नगर निगम पहुंचे और एक घंटे से अधिक समय तक निगम की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कार्मिकों की उपस्थिति पंजयिका का अवलोकन किया और 9.45 बजे तक अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान निगम के समाधान एप पर अतिक्रमण से संबंधित विभिन्न शिकायतें और विभिनन शाखाओं की पत्रावलियां लंबित पाई गई। निगम परिसर में साफ-सफाई अपेक्षा अनुरूप नहीं थी। विभिन्न स्थानों पर टूटे फर्नीचर और कबाड़ मिले।

निर्माण शाखा की दीवारें गंदी पाई गई। लोहे की टूटी हुई अलमारियां और कार्मिकों के बैठने की कुर्सियां भी क्षतिग्रस्त थी। कलक्टर ने इसे गंभीरता से लिया और सभी अव्यवस्थाओं को एक सप्ताह में दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि भविष्य में इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। कलक्टर ने महत्वपूर्ण शाखाओं में पत्रावलियों की आवक-जावक पंजिका संधारित रखने, नगर मित्रों के कार्यों की मॉनिटरिंग करने, मुख्यमंत्री की जनसुनवाई के दौरान प्राप्त परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण और बजट एवं महत्वपूर्ण घोषणाओं के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।

उन्होंने निगम कार्मिकों की एसीपी-फिक्सेशन आदि कार्य समय पर करने तथा पेंशन प्रकरण अविलम्ब निस्तारित करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम से संबंधित प्रत्येक वाजिब कार्य समय पर हो।

आमजन को छोटे-छोटे कार्यों के लिए वेबजह चक्कर नहीं निकालने पड़ें, यह सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उपायुक्त सुमन शर्मा साथ रहीं।

47 सरकारी कार्यालयों में 486 कार्मिक मिले अनुपस्थित

कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार बुधवार प्रात: 9.30 बजे से ग्यारह प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के 47 सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया तथा उपस्थिति रजिस्टर के आधार पर कार्मिकों की उपस्थिति जांची।

निरीक्षण के दौरान इन कार्यालयों के 486 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। इनके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। अधिकारियों द्वारा पेंशन, जल ग्रहण एवं भू-संरक्षण, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार, सीएमएचओ, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, कोषाधिकारी, सार्वजनिक निर्माण,

पंचायत समिति, परिवहन, एनएच, पीएचइडी, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, अल्पसंख्यक मामलात, रोजगार, खनिज, उद्योग एवं वाणिज्य आदि विभागों का औचक निरीक्षण किया गया।

पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर

बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन व शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बीकानेर, (समाचारसेवा)। राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई।

आयोजन सचिव डॉ. एस एल प्रजापत ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को बास्केटबॉल बॉल का फाइनल मैच मेजर ध्यानचंद सदन व अशोक सदन के बीच खेला गया जिसमें मेजर ध्यानचंद सदन विजेता रहा।

टेबल टेनिस महिला एकल के फाइनल में तृतीय वर्ष की छात्रा ज्योति प्रथम तथा प्रथम वर्ष की छात्रा डिम्पल द्वितीय स्थान पर रही। टेबल टेनिस पुरुष के फाइनल में तृतीय वर्ष का छात्र यश प्रथम व प्रथम वर्ष का छात्र संदीप बिश्नोई द्वितीय स्थान पर रहा।

प्रतियोगिताएं महाविद्यालय के प्राचार्य नरेश शर्मा के मुख्यआतिथ्य, खेल खुद संयोजक कपिल ज्याणी विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स की अध्यक्षता तथा अनुराग नागर विभागाध्यक्ष सिविल व अरुण स्वामी विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रिकल के विशिष्ट आतिथ्य में हुईं।

वहीं महाविद्यालय में सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. वाई बी माथुर व इंदु बाला शर्मा ने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष के छात्र अस्मित सिंह प्रथम स्थान पर तथा द्वितीय स्थान पर अजय सिंह, क्विज प्रतियोगिता में

द्वितीय वर्ष के छात्र अजय सिंह प्रथम व द्वितीय स्थान पर कुंदन स्वामी, मॉक इंटरव्यू में अस्मित सिंह प्रथम व देव सिंह द्वितीय स्थान तथा स्वरचित कविता प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष का छात्र नंदकिशोर विजेता रहा।

पर्यावरण प्रदूषण विषय पर आयोजित पोस्टर प्रदर्शनी में संयुक्त रूप से कंचन सिंह व डिम्पल राठौड़ ने प्रथम स्थान व ज्योति शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

खेल कूद प्रतियोगियाएँ द्वारिका शा. शिक्षा महाविद्यालय बीकानेर के निर्णायकों के नेतृत्व में आयोजित करवाई जा रही है।

 अस्पताल में ओपीडी एवं आईपीडी व्यवस्था की जानकारी ली

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  एडीएम सिटी अरूण प्रकाश शर्मा ने बधुवार को पीबीएम अस्पताल में ओपीडी एवं आईपीडी व्यवस्था की जानकारी ली।

शर्मा ने यहां भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से फीडबैक लिया कि उन्हें अस्पताल में नि:शुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं।

उन्होंने डाक्टर्स एवं कार्मिकों को निर्देश दिए कि मरीजों को इलाज के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क न देना पड़े, यह सुनिश्चित किया जाए।

राज्य सरकार की मंशा अनुरूप मरीजों में अस्पताल में नि:शुल्क चिकित्सा सेवा, नि:शुल्क जांच एवं नि:शुल्क दवाइयां जरूरत के अनुसार उपलब्ध   करवाई जाए।

इसमें किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न हो। आमजन को नि:शुल्क योजना के बारे में जानकारी देने के लिए उचित स्थानों पर इससे संबंधित जानकारी चस्पा की जाए। अस्पताल में साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए।

बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन के स्थापना दिवस पर नारी निकेतन में किया भोजन सामग्री का वितरण

बीकानेर, (समाचारसेवा)। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन की 76वीं वर्षगांठ पर बुधवार को बीकानेर में विमंदित बच्चों के लिए भोजन सामग्री का वितरण नारी निकेतन सेवाश्रम पवनपुरी में किया गया।

कार्यक्रम में वाई. के. शर्मा योगी, रामदेव राठौड़, जे पी वर्मा गुल्लू, अशोक सोलंकी, जय शंकर खत्री एवं अन्य सदस्यों ने सहयोग किया।

इस अवसर पर वाई. के. शर्मा योगी ने बताया कि आल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन की स्थापना 20 अप्रैल 1946 को हुई।  उन्होंने बताया कि कामगारों के हितों की रक्षा के लिये आल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन की स्थापना की गई।

योगी ने बताया कि ए आई बी ई ए न केवल अपने सदस्यों के अधिकारों के लिए लगातार लड़ता रहा है बल्कि सभी गरीबो श्रमिको कामगारों किसानों महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत है। रामदेव राठौड़ ने सेवाश्रम के व्यवस्थापक का आभार जताया।

जाजम बैठक आयोजित नहीं किए जाने पर दो कार्मिक एपीओ, बीसीएमओ को नोटिस जारी

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  जिले में चलाए जा रहे ‘पुकार’ अभियान के तहत बुधवार को खारा में जाजम बैठक आयोजित नहीं करवाए जाने पर ए.एन.एम तथा सी.एच.ओ. को एपीओ किया गया है।

वहीं पर्यवेक्षणीय लापरवाही के लिए ब्लॉक सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि ‘पुकार’ अभियान के तहतप्रत्येक बुधवार को ब्लॉक स्तर पर जाजम बैठक आयोजित करवाई जाती है,

लेकिन खारा में औचक निरीक्षण के दौरान जाजम बैठक आयोजित नहीं करवाया जाना पाया गया। इसके मद्देनजर एएनएम सीमा और सीएचओ हिमांशु को एपीओ कर दिया गया।

वहीं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

उन्होने बताया कि कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, टीकाकरण के प्रति चेतना और पोषण

संबंधी जानकारी प्रत्येक महिला तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में पुकार अभियान चलाया जा रहा है।

कोलायत विधानसभा क्षेत्र में 6 नये ट्यूबवेल स्वीकृत

1 करोड़ 64 लाख रुपयों की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  कोलायत में 6 नए ट्यूबवेल स्वीकृत हुए हैं। मुख्य अभियंता (ग्रामीण) जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग राजस्थान जयपुर ने इनकी प्रशासनिक एवम वित्तीय स्वीकृति आदेश जारी कर दिए हैं।

कोलायत विधायक व उर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि स्वीकृत टयूबवैल में ग्राम बरसिंहसर के लिए 44.63 लाख रुपये की राशि, ग्राम बासी के लिए 31.24 लाख, ग्राम पलाना के लिए 34.60 लाख, ग्राम केसरदेसर बोहरान के लिए 29. 49 लाख,

ग्राम सुरधना चौहान के लिए 29.17 लाख तथा केसर देसर जाटान के लिए 31.51 लाख रुपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि इन ट्यूबवेल के निर्माण का कार्य शीघ्रातिशीघ्र प्रारंभ करवा दिया जाएगा ताकि ग्रीष्म काल में ग्रामवासियों को राहत मिल सके।

राज्य अनुसूचित आयोग अध्यक्ष 28 को बीकानेर में

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होकर दोपहर 3.30 बजे बीकानेर पहुंचेंगे।

बैरवा 28 अप्रैल को दोपहर 3.45 बजे सर्किट हाउस में अनुसूचित जाति के उत्थान एवं अधिकारों हेतु जिले में कार्यरत समाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ बैठक लेंगे

तथा दोपहर 4.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट बीकानेर में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। बैरवा इसी दिन सायं 6.30 बजे नागौर के लिए प्रस्थान करेंगे।