हिन्‍दी कवि प्रकाश परिमल के निधन पर शोक जताया

Condoled the death of Hindi poet Prakash Parimal
Condoled the death of Hindi poet Prakash Parimal

बीकानेर, (समाचार सेवा)। हिन्‍दी कवि प्रकाश परिमल के निधन पर शोक जताया, बीकानेर में वर्ष 1936 में जन्मे लेखक, अनुवादक और हिन्दी कवि प्रकाश परिमल के निधन पर गुरुवार को मुक्ति संस्थान द्वारा श्रद्धांजलि सभा की गई।

स्‍व. प्रकाश परिमल साठोत्तरी हिंदी कविता को प्रभावित करने वाले राजस्थान के प्रमुख कवि थे। सभा में व्यंगयकार-कहानीकार बुलाकी शर्मा, मुक्ति के सचिव कवि-कहानीकार राजेंद्र जोशी कवि आलोचक डॉ नीरज दइया,

कवि-संस्कृतिकर्मी चन्द्रशेखर जोशी, साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार, कवयित्री-कथाकार डॉ. रेणुका व्यास, डॉ नमामी शंकर आचार्य ने शोक संवेदनाएं प्रकट की।

वक्‍ताओं ने कहा कि स्‍व. प्रकाश के छः कविता  संग्रह प्रकाशित हुए। वे बीकानेर में सादूल राजस्थानी  रिसर्च इन्स्टीट्यूट, बीकानेर में सहायक निदेशक रहते हुए अनेक साहित्यिक गतिविधियों में सक्रिय रहे थे।

परिमल अनेक राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके हैं।