गुरू गोविन्द सिंह जयंती पर मुख्यमंत्री की शुभकामनाएं

Guru Gobind Singh Jayanti
Guru Gobind Singh Jayanti

जयपुर (samacharseva.in) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती (2 जनवरी) पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

गहलोत ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उनका जीवन हमें सर्वोच्च त्याग की भावना के साथ प्राणी मात्र की सेवा के लिए समर्पित रहने तथा सदैव सच्चाई की राह पर चलने की प्रेरणा देता है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि वे गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन मूल्यों को आत्मसात कर देश एवं प्रदेश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

डाॅ. केवलिया का शैक्षणिक-साहित्यिक योगदान हेतु सम्मान


बीकानेर, (samacharseva.in)। वरिष्ठ साहित्यकार-शिक्षाविद डाॅ. मदन केवलिया का सोमवार को उनके 85 वें जन्मदिन पर उनके विशिष्ट शैक्षणिक व साहित्यिक योगदान हेतु उनके निवास स्थान पर सम्मान किया गया। इस दौरान शिक्षाविदों, साहित्यकारों द्वारा डाॅ. केवलिया को सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
      इस अवसर पर डाॅ. केवलिया ने कहा कि शिक्षक अपने विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन दें व उनके शैक्षणिक व चारित्रिक उन्नयन हेतु सजगता से प्रयास करें, जिससे विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण हो सकें, साथ ही सुयोग्य नागरिक बनकर देशसेवा करें। उन्होंने कहा कि साहित्यकार उच्च कोटि का साहित्य सृजन कर, समाज को दिशा दिखाएं।
      इस अवसर पर प्रधानाचार्या शशि बेसरवारिया, व्याख्याता डाॅ. शकुन्तला राणा, डाॅ. समीक्षा व्यास, शैलजा दुर्गेश्वर, सुरेन्द्र जांदू, चन्द्रेश सिहाग ने भी विचार रखे।

पुष्करणा चैलेंज कप २०२० का हुआ आगाज


बीकानेर, (samacharseva.in)। अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद एवं पुष्टिकर खेलकूद आयोजन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में पुष्करणा चैलेंज कप २०२० की शुरूआत हुई। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के अध्यक्ष रमेश सी पुरोहित, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल कल्ला, समाजसेवी व कांग्रेस नेता दिलीप जोशी, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मीडिय़ा प्रभारी आरती आचार्य, महेन्द्र व्यास, किशन लाल ओझा, डॉ. राहुल हर्ष, सीएस आनंद चूरा आदि उपस्थित रहे। आयोजन कमेटी के सदस्यों ने बताया कि प्रतियोगिता काउद्घाटन मैच $बीजीसी लिटिल चैम्प बनाम कृष्णा क्रिकेट क्लब सरदारशहर के बीच ख्ेाला गया। १६ ओवरों के निर्धारित मैंच में बीजीसी लिटिल चैम्प(बीकानेर) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ६ विकेट खोकर १२२ रन बनाए। १२३ रनों का पिछा करने उतरी कृष्णा क्रिकेट क्लब सरदारशहर १४.३ ओवरों में १० विकेट खोकर मात्र ८१ रन ही बना पाई और बीजीसी लिटिल चैम्प ने यह मुकाबला ४१ रनों से जीत लिया। बीजीसी लिटिल चैम्प की और से अमित आचार्य ने २३ गेदों में शानदार ४३ रन बनाए और अभिषेक ओझा ने २.३ ओवरों में ४ विकेट लिए। अमित आचार्य को दादापोता की तरफ से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आयोजन कमेटी के सदस्यों ने अनुसार दिनांक ०२ जनवरी २०२० को पहला मुकाबला सुबह १० बजे बाबा रामदेव क्लब बनाम महादेव क्लब व दोपहर २ बजे आरएमसी बनाम डूंगरगढ़ के बीच निर्धारित १६ ओवरों का मैच खेला जाएगा।