बीकानेर सिविल एयरपोर्ट का होगा समग्र विकास – भोजक

Bikaner Civil Airport will have overall development – Bhojak

बीकानेर, (samacharseva.in)बीकानेर सिविल एयरपोर्ट का होगा समग्र विकास – भोजक, बीकानेर एयरपोर्ट के नए निदेशक योगेश भोजक ने कहा कि आने वाले समय मे बीकानेर सिविल एयरपोर्ट का समग्र विकास किया जाएगा। अधिक और नियमित हवाई सेवा चालू हो इसके प्रयास होंगे।

भोजक मंगलवार को अपने स्‍वागत में कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से किए गए समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि बीकानेर एयरपोर्ट पर यात्रियों और स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक सुविधा मिले इसका प्रयास किया जाएगा। कल्‍याण फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक ने भोजक को गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया।

Bikaner Civil Airport will have overall development – Bhojak

उन्‍होंने कहा कि पूर्व में उदयपुर सेवा काल के दौरान योगेश भोजक ने अपनी कार्यकुशलता से अपने निर्देशन में  एयरपोर्ट को विकसित करने में अहम भूमिका निभाई अब बीकानेर एयरपोर्ट का भी भोजक के निर्देशन में समग्र विकास होगा ऐसी आशा है।

स्वागत अभिनंदन करने वालो में श्रीलाल सेवग, सत्यदेव शर्मा, दुर्गादत्त भोजक, आर.के.शर्मा, पुरषोत्तम सेवक, अश्वनी कुमार शर्मा, नितिन वत्सस आदि शामिल थे। इस अवसर पर मोहनलाल भोजक, सुशीला देवी, श्रीमती प्रेरणा, विष्णु, गरिमा, और विधि भोजक उपस्थित थे।