ग्रामीण सेवा शिविर में किया गया भामाशाह गोपालदान चारण का सम्मान
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सींथल के भामाशाह गोपालदान चारण ने गांव में अपनी 1200 गज भूमि पशुपालन विभाग को दान की है। गांव में गुरुवार को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान यह भूमि प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय नापासर के अंतर्गत पशु चिकित्सा उपकेंद्र सिंथल की स्थापना के लिए उपयोग में लाने के लिये भूमि दान की गई है। इससे स्थानीय पशुपालकों को उपचार, टीकाकरण एवं अन्य सेवाएँ और अधिक सुलभ होंगी।
भूमि दान की इस प्रक्रिया में ग्राम पंचायत सींथल के सरपंच प्रतिनिधि अधिवक्ता गणेशदान बिट्टू की प्रेरणादायक भूमिका रही। उन्होंने ग्रामवासियों को जागरूक कर उपयुक्त भूमि चिन्हित करवाई और भामाशाह को इस महान कार्य हेतु प्रेरित किया। ग्रामीण सेवा शिविर अध्यक्षता श्रीमती मन्नू देवी बिट्टू प्रशासक (निर्वतमान सरपंच) ग्राम पंचायत सींथल ने की। भामाशाह गोपाल दान एवं रमेश दान बिठू पुत्र हजारीदान बिठु को शिविर प्रभारी, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, एडवोकेट गणेश दान बिठु, कनिष्ठ सहायक रामेश्वर, पूर्व वीडीओ अभ्यकर्ण बिठू, सहायक विकास अधिकारी राजेंद्र स्वामी, द्वारा पशुपालन विभाग के द्वारा प्रशस्ति पत्र सौंपते हुए सम्मान किया।

ग्रामीण सेवाओं को मिली नई दिशा
वक्ताओं ने कहा कि भूमि दान, बहु-विभागीय सहयोग और सेवा शिविर की इस संयुक्त पहल से ग्राम सींथल में पशुपालन एवं ग्रामीण सेवाओं को नई दिशा मिली है। यह पहल अन्य ग्रामों के लिए भी प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी। कैंप प्रभारी नितिन कांत ने बताया कि शिविर में पशुपालन विभाग के साथ-साथ कई अन्य विभागों ने भी सक्रिय भागीदारी की।
कृषि विभाग के मनोज सारण, महिला एवं बाल विकास विभाग महिला सुपरवाइजर रेखा सांखला, स्वास्थ्य विभाग की उर्मिला चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी भागीरथ आचार्य, डॉ. वेद प्रकाश चौधरी, पशुधन निरीक्षक संजय मेघवाल, गिरदावर श्याम सुथार, पटवारी कोशल्या चोधरी, रेंजर विशन सिंह पंचायत समिति कि ब्लॉक कॉर्डिनेटर ललित शर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर रामनिवास शिहाग, मनीष कसवां वीडीओ, भवानी गुर्जर, मुकेश ओझा, मुकुंद पुरोहित, हरजी गोयल, प्रकाश नायक ने अपने अपने विभाग की सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।


