पुरस्कार, पांडुलिपि सहायता कार्य जल्‍द होंगे पूरे – छंगाणी

Awards, manuscript support work to be completed soon – Chhangani
Awards, manuscript support work to be completed soon – Chhangani

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)पुरस्कार, पांडुलिपि सहायता कार्य जल्‍द होंगे पूरे – छंगाणी, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर के अध्‍यक्ष शिवराज छंगाणी ने कहा कि अकादमी के पुरस्कार, पांडुलिपि सहायता आदि कार्य शीघ्र सम्पन्न किये जायेंगे।

छंगाणी सोमवार को अपने मनोनयन के बाद राजस्‍थानी अकादमी सभागार में आयोजित अकादमी की प्रथम बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थानी भाषा, साहित्य, संस्कृति के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए समन्वित प्रयास करने होंगे।

नव निर्वाचित उपाध्‍यक्ष डॉ. भरत ओला ने कहा कि कार्ययोजना के तहत लंबित कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के प्रयास किये जायेंगे। इससे पूर्व बैठक में अकादमी उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष तथा 5 सदस्यों का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। इसके तहत उपाध्यक्ष पद पर नोहर के डॉ. भरत ओला, कोषाध्यक्ष पद के लिए बीकानेर के राजेन्द्र जोशी तथा 5 सदस्यों में जोधपुर की बसन्ती पंवार,

उदयपुर के सुरेश साल्वी, तारानगर के देवकरण जोशी, सांचौर के भंवरलाल सुथार तथा श्रीगंगानगर के कृष्णकुमार आशु निर्वाचित किये गये। इस अवसर पर अकादमी सचिव शरद केवलिया, डॉ. शारदा कृष्ण, डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा, सुखदेव राव, दिनेश पांचाल, अम्बिका दत्त, वीना जोशी उपस्थित थे। सदस्य डॉ. मीनाक्षी बोराणा बैठक में ऑनलाइन शामिल हुईं। नव निर्वाचित कोषाध्‍यक्ष राजेन्द्र जोशी ने आभार व्यक्त किया।