हत्‍या के प्रयास का आरोपी अमित बिश्‍नोई गिरफ्तार

Amit Bishnoi, accused of attempt to murder, arrested
Amit Bishnoi, accused of attempt to murder, arrested

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) हत्‍या के प्रयास का आरोपी अमित बिश्‍नोई गिरफ्तार, मुक्‍ता प्रसाद थाना पुलिस ने रामपुरा बस्‍ती गली नंबर 11 के एक मकान में घुसकर जानलेवा हमला करने, हत्‍या का प्रयास करने के एक आरोपी अमित बिश्‍नोई को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।

इस साल 16 जून को हुई इस वारदात के तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। इस संबंध में 17 जून को प्रार्थिया ने पुलिस को बताया था कि 16 जून को अमित बिश्‍नोई, युसुफ, युसुफ का बेटा, आसिफ, सोहेल, जमील, राजा कुरैशी तथा 10-15 अन्‍य आरोपी उसके घर में घुसे, मारपीट की, जानलेवा हमला किया।

मामले के अनुसंधान अधिकारी सब इन्‍सपेक्‍टर सुखजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार 4 अगस्‍त को इस मामले के एक आरोपी रामपुरा बस्‍ती में गली 10 निवासी 25 वर्षीय अमित बिश्‍नोई पुत्र राजेन्‍द्र बिश्‍नोई को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को पकड़ने वाली टीम में आरपीएस चन्‍दन प्रकाश, एसआई सुखजीत सिंह, एएसआई अशोक अदलान, सुरेन्‍द्र कुमार मीणा, कांस्‍टेबल रविन्‍द्र कुमार रविन्‍द्र ज्‍याणी की सक्रिय भागीदारी रही।