एबीवीपी ने शुल्क वृद्धि के विरोध में प्राचार्य को घेरा

19BKN PH-4
पुर्नमूल्यांकन फीस वृद्धि के विरोध में डूंगर कॉलेज प्राचार्य का घेराव करते एबीवीपी के सदस्य।

बीकानेर। इस साल से की गई पुनर्मूल्यांकन शुल्क वृद्धि के विरोध में मंगलवार 19 जून को एबीवीपी के नेता कार्यकर्ताओं ने डूंगर महाविद्यालय प्राचार्य का घेराव किया।

अनेक छात्र के कॉलेज  परिसर के ऊपर चढ़कर विरोध करने लगे। मौके पर पहुंची व्या स कॉलोनी थाना पुलिस ने छात्रों से समझाइश की।

छात्रों का कहना था  कि जब तक उनकी  मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक छात्रों का  आंदोलन जारी रहेगा। डूंगर कॉलेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा ने बताया कि पूर्व में विश्वविद्यालय का पुर्न मूल्यांकन शुल्क 150 रूपए था।

जिसको बढ़ाकर दो गुना यानी 300 रूपए कर दिया। जो कि छात्रहित के खिलाफ है। शुल्क वृद्धि को घटाकर पुनº 150 रूपए करने की की जाए।

इसके साथ ही छात्रों ने गत वर्ष मुख्यर परीक्षा की बढी हुई फीस वापस लेने पर भी अनेक विधार्थियों को अब तक भी अतिरिक्तं फीस नहीं लौटाने पर रोष जताया।

वहीं कॉलेज प्राचार्य प्रो. बेला भनोत का कहना है कि विवि प्रशासन से मिले निर्देशों के आधार पर छात्रहित में कार्रवाई की जाएगी।

आवारा पशुओं की समस्‍या का हो स्‍थायी समाधान

बीकानेर शहर में आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को राकने की मांग का एक ज्ञापन कलक्‍टर व निगम आयुक्‍त को भेजा गया है। शहरी क्षेत्र के लोगों की ओर से भेजे गए इस ज्ञापन में बताया गया है कि  शहर में आये‍ दिन आवारा पशुओं के सडक पर घूमने से लोग दुर्घटनाग्रस्‍त होकर चोटिल हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि शहर की यातायात व्‍यवस्‍था सुचारू रहे इस पर न‍गर निगम के अधिकारियों को भी अपनी ओर से प्रयास करना चाहिये। आवारा सांडो व गोधों के बारे में अनेक बार नगर निगम के अधिकारियों को बताये जाने के बावजूद अनेक स्‍थानों पर आज भी आवारा पशु घूमते नजर आते हैं। लोगों ने कहा कि शहर में आवारा गोधों की समस्‍या का स्‍थायी समाधान हो। शहर में डेयरी का व्‍यवसाय करने वाले लोगों पर पशुओं को खुले में ना घूमने देने की चेतावनी दी जाए।