विवाह समारोह में 300 लोगों को शामिल होने की छूट मिले

300 people are allowed to attend the marriage ceremony

बीकानेर, (समाचार सेवा)। विवाह समारोह में 300 लोगों को शामिल होने की छूट मिले, बीकानेर जिला उद्योग संघ से जुड उद्यमी पवन पचीसिया ने जयपुर में ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला को ज्ञापन सौंपकर विवाह समारोहो आदि में 300 लोगो को शामिल होने की छूट दिलवाने की मांग की है।

पचीसिया ने अपने ज्ञापन में उर्जा मंत्री को बताया कि लॉक डाउन के कारण सर्विस व्यवसाय से जुड़े भवनों, इवेंट, लाईट, जेनरेटर, बैंड, केटरिंग व हलवाई व्यवसाइयों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है। ज्ञापन में मांग की गई है कि राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी कर शादी विवाह अथवा सामाजिक कार्यों के लिए कम से कम 200 से 300 व्यक्तियों को शामिल होने की छूट दे।

शादियों में मूहूर्त से होने वाले फेरों को देखते हुए इसकी समय भी रात 10 बजे तक बढाई जानी चाहिए। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि राज्य सरकार इन सर्विस क्षेत्र से जुड़े प्रदेश के 5 लाख व्यवसाइयों की सुध नहीं लेगी तो इनके परिवार का भरण पोषण मुश्किल में आ जाएगा और भयंकर बेरोजगारी फ़ैल जायेगी।