नहर में जलापूर्ति बाधित, 27 मई के बाद ही मिल सकेगा पीने का पानी

Water supply disrupted in the canal, drinking water will be available only after May 27
Water supply disrupted in the canal, drinking water will be available only after May 27

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नहर में जलापूर्ति बाधित, 27 मई के बाद ही मिल सकेगा पीने का पानी, सरहिंद फीडर व इंदिरा गांधी फीडर के बीच के कॉमन बैंक के टूटने से जलापूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है।

आशंका है कि प्रत्येक व्यक्ति तक समुचित पेयजल नहीं उपलब्ध हो पाए। ऐसी परिस्थितियों में पानी के दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वर्तमान हालातों में बीकानेर, श्रीगंगानगर तथा हनुमानगढ़ जिले के पूर्ण क्षेत्र को 25 से 27 मई के बीच पेयजल हेतु जलापूर्ति होने की संभावना है।

सरहिंद फीडर व इंदिरा गांधी फीडर का कॉमन बैंक 08 मई की रात्रि को टूट गया था। यही कारण है कि अब नहर में जल का प्रवाह 23 मई के आसपास ही आरंभ हो पाएगा।

बीकानेर के संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने क्षेत्र के लोगों से आव्‍हान किया है कि वे पेयजल का न्यूनतम उपयोग करें।

उपलब्ध पेयजल को गाड़ी धोने, सड़कों पर छिड़काव करने, घर धोने, पार्कों में जल देने, नल खुला छोड़ने, तथा अन्य बल्क उपयोग, व्यवसायिक औद्योगिक उपयोग, स्विमिंग पूल आदि में नहीं करें।

आयुक्‍त ने कहा कि आमजन के सहयोग से इस विपरीत परिस्थिति में आम जन तक समुचित  पेयजल पहुंचाना तथा व्यवस्था बनाए रखना संभव होगा।

नहर मरम्‍मत के प्रयास जारी

पंजाब सरकार पूरी तरीके से नहर की मरम्मत के कार्य लगी हुई है। राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय भी मौके पर पहुंचे हुए हैं।

राजस्थान सरकार तथा जल संसाधन विभाग दिन रात हालात सुधारने में लगे हुए हैं। सभी संसाधनों का अधिकतम उपयोग किया जा रहा है।

पीने के पानी के दुरुपयोग पर होगी कार्रवाई

बीकानेर संभाग में पीने के पानी के दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

संभागीय आयुक्‍त ने बताया कि पानी के दुरुपयोग, लीकेज, मोटर, बूस्टर अथवा अधिक उपयोग एवं इसके व्यर्थ बहने की जानकारी विभागीय कंट्रोल रूम 0151-2226454 पर दी जा सकती है।

इसके अलावा कलेक्टर कंट्रोल रूम पर 0151-2226031 पर भी जानकारी देने के बाद तुरंत बाद एक्‍शन लिया जाएगा।

आशंका नहीं मिले समुचित पेयजल

बीकानेर के संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने बताया कि सरकार व सभी कर्मचारी अपने स्तर पर पूर्ण प्रयास कर उपलब्ध जल संसाधनों के अनुरूप अधिकतम पेयजल आमजन को उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प हैं।

इसके बावजूद भी यह भी आशंका है कि प्रत्येक व्यक्ति तक समुचित पेयजल नहीं उपलब्ध हो पाए।

जल आपूर्ति के समय कटेगी बिजली

संभागीय आयुक्‍त ने बताया कि ऊर्जा विभाग को पेयजल आपूर्ति के दौरान पूर्ण बिजली कटौती के लिए आदेश दे दिए गए हैं।

उन्‍होंने बताया कि कहीं भी किसी को पेयजल की आवश्यकता हो तो पीएचईडी कंट्रोल रूम से फोन पर 10 एलपीसीडी से तत्काल टैंकर भेज दिया जाएगा।