रोडवेज ड्राइवर व कंडक्‍टर को बताया चोर, सूटकेस से उड़ाए हार व रखड़ी

Told the roadways driver and conductor as thieves, stole necklaces and rakhadi from suitcase
Told the roadways driver and conductor as thieves, stole necklaces and rakhadi from suitcase

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) रोडवेज ड्राइवर व कंडक्‍टर को बताया चोर, सूटकेस से उड़ाए हार व रखड़ी, नयाशहर थाना पुलिस ने रोडवेज के ड्राइवर मक्‍खन सिंह व साथी कंडक्‍टर के खिलाफ बस में ड्राइवर के केबिन में रखे सूटकेस में ब्‍लैड से चीरा लगाकर सूटकेस में से सोने का हार व रखड़ी चुराने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बीकानेर में गुरु जम्‍भेश्‍वर नगर निवासी 23 वर्षीय बाबूलाल पुत्र उम्‍मेदाराम की शनिवार को दी गई रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है।

मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल नरेश सिंह को सौंपी गई है। इस मामले में परिवादी बाबूलाल ने पुलिस को बताया कि मंगलवार 14 फरवरी को दोपहर करीब 3 बजे वह नोखा से रोडवेज बस आरजे-07-2182 में अपनी बहन के साथ सवार होकर बीकानेर में गंगानगरर चौराहे पहुंचा था।

बाबूलाल के अनुसार वह अपने सूटकेस के साथ बस के ड्राइवर के केबिन में बैठ गया था। इसी दौरान बस कंडक्‍टर ने उसे कहा कि आप सूटकेस बस के ड्राइवर मक्‍खन सिंह के केबिन में रहने दो तथा आप बस में पीछे जाकर बैठ जाओ।

परिवादी के अनुसार जब घर पहुंचने पर उसने सूटकेस खोला तो देखा कि उसके सूटकेस से सोने के गहने पार हो चुके हैं। पुलिस जांच कर रही है।