चलती बस से उड़ाए गहने, अज्ञात चोरों पर पुलिस का बस नहीं

Jewels stolen from moving bus, police have no control over thieves
Jewels stolen from moving bus, police have no control over thieves

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) चोरों पर पुलिस का बस नहीं, चलती बस से उड़ाए गहने, शहर में रोडवेज तथा प्राइवेट बसों में सफर करना अब कठिन होता जा रहा है। अज्ञात चोरों ने बसों में गहने चुराने का सुनियोजित काम शुरू कर दिया है।

पीडि़त लोग चोरी की घटना के कुछ दिनों बाद पुलिस को रिपोर्ट कर रहे हैं। इससे पुलिस को भी चोरों तक पहुंचने में परेशानी आ रही है। सीकर मूल की हाल बीकानेर के रिड़मलसर में स्‍वर्ण जयंती आवास योजना निवासी मुन्‍नी शर्मा पत्‍नी हरिशंकर ने रविवार 19 फरवरी को दोपहर बाद बस आरजे 07 पीए 8614 में गहने चोरी होने का मामला दर्ज कराया है।

परिवादी ने बताया कि 13 फरवरी को सुबह 9.30 बजे वह श्रीगंगागर सर्किल से छतरगढ़ शादी में जाने के लिए पडिहार ट्रेवल्स की बस से रवाना हुई थी। श्रीमती मुन्‍नी के अनुसार बस में अटेची उसके पास ही रखी हुई थी।

बस यात्रा के दौरान अज्ञात चोर ने उसकी अटेची में स्टील के टिफिन में रखे उसके सोने चांदी के गहने चुरा लिये। थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है।

जांच हैड कांस्‍टेबल हंसराज को सौंपी है। दूसरी ओर खाजूवाला थान पुलिस ने भी चलती बस में बस यात्री के बैग को काटकर गहने चुराने के आरोप में अज्ञात चोर पर मामला दर्ज किया है।

खाजूवाला में 12बीडीवाई रणजीतपुरा निवासी अनिल कुमार पुत्र रिछपाल ने अज्ञात चोर के खिलाफ रविवार रात को मामला दर्ज कराया है। परिवादी अनिल के अनुसार अज्ञात चोर ने बस में सफर करते समय उसके ट्रॉली बैग को काटकर उसके व उसकी पत्‍नी के 11 तोले सोने के गहने चुरा लिये।

परिवादी के अनुसार गहनो में गलसरी, हार, मंगलसूत्र तथा अंगूठी आदि जेवर चुरा लिये। मामले की जांच एएसआई श्रवण कुमार को सौंपी है।