नये कलक्टर ने कोटगेट क्षेत्र में पैदल चलकर समझी रेल फाटक समस्या

The new collector understood the problem of rail gate by walking in the Kotgate area.
The new collector understood the problem of rail gate by walking in the Kotgate area.

बीकानेर, (समाचारसेवा)। नये कलक्टर ने कोटगेट क्षेत्र में पैदल चलकर रेल फाटक समस्या समझी, नवनियुक्त कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सोमवार को रेलवे फाटकों की समस्या को समझने के लिये अलख सागर रोड से सांखला फाटक और कोटगेट रेलवे फाटक तक पैदल चलकर पूरी स्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने रेलवे फाटकों की समस्या के बारे में जाना और इनके समाधान की संभावनाओं पर अपने साथ चल रहे अधिकारियों से चर्चा की। कलक्टर ने रानी बाजार रेलवे फाटक पर बनने वाले रेलवे अंडर ब्रिज का कार्य शीघ्र पूर्ण करने को भी कहा।

सोमवार सुबह सिटी राउंड के लिये निकले कलक्टर कलाल के साथ नगर विकास न्यास, नगर निगम और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी साथ रहे।  कलक्टर ने  नगर निगम के वल्लभ गार्डन स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा डम्पिंग यार्ड का निरीक्षण किया।

शहर की सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार को कहा तथा कहा कि इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। साथ ही आरयूआइडीपी द्वारा किए जा रहे सीवरेज कनेक्शन की प्रगति की समीक्षा की। कलक्टर ने नगर निगम के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया तथा शोधन की एसआरबी टेक्नोलॉजी के बारे में जाना।

यहां प्रयोशाला को देखा तथा गंदे पानी की टेस्टिंग मौके पर करवाकर शोधित पानी की क्वालिटी की जानकारी ली। बाद में कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में कलक्टर ने शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार करने, प्रत्येक सफाई कर्मी का ड्यूटी पाइंट निर्धारित करने,   घर-घर कचरा संग्रहण के दौरान सूखा और गीला कचरा अलग-अलग संग्रहित करवाने को कहा।

उन्होंने कहा कि शहर के विद्युत पोल की नंबरिंग करवाई जाए तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी लाइट बंद नहीं रहे। कलक्टर ने कहा कि नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए  उन्होंने सफाई की वर्तमान व्यवस्था पर असंतोष जताया।

उन्होंने आरयूआईडीपी द्वारा गंगाशहर क्षेत्र में किए जा रहे सीवरेज कनेक्शन के बारे में जाना तथा इसकी गति बढ़ाने को कहा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, उपायुक्त सुमन शर्मा,

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, अधिशाषी अभियंता जेपी अरोड़ा, नगर विकास न्यास के अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता, सहायक अभियंता भव्यदीप, आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता अनुराग शर्मा आदि मौजूद रहे।