गोचर, ओरण समाज की भूमि है सरकारें इसमें अपनी टांग न अड़ाये : बिहारीलाल बिश्नोई

Transit is the land of Oran society, governments should not put their feet in it Biharilal Bishnoi
Transit is the land of Oran society, governments should not put their feet in it Biharilal Bishnoi

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  गोचर, ओरण समाज की भूमि है सरकारें इसमें अपनी टांग न अड़ाये : बिहारीलाल बिश्नोई, जिले की नोखा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक बिहारी बिश्नोई ने कहा कि गोचर, ओरण समाज की भूमि हैं, सरकारें इसमें अपनी टांग नहीं अड़ानी चाहिये। उन्होंने कहा कि समाज ही आगे आकर गोचर व ओरण को बचा सकता है।

विधायक बिश्नोई सोमवार को बीकानेर में सरेह नथानिया गोचर भूमि पर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के धरने पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व्यर्थ कानून बनाकर जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

नोखा एमएलए बिहारी ने पूर्व मंत्री भाटी के सुर में सुर मिलाते हुए कहा गोचर, ओरण समाज की भूमि है सरकारें इसमें अपनी टांग न अड़ाये इसमें बिहारी ने पूरजोर स्वर में सरकार को अपना निर्णय वापिस लेने की मांग की।

इससे पूर्व बिश्नोई धरना स्थल पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। उन्होंने पूर्व मंत्री भाटी के धरने का समर्थन किया।

वहीं राजस्थान सरकार के गोचर, ओरण व चारागाह की भूमि पर पुराने कब्जों को नियमित कर पट्टे देने के निर्णय के खिलाफ पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का बेमियादी धरना रविवार को भी जारी रहा।

भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि सोमवार को धरना स्थल पर देवास हरि गोशाला के भोला बाबा अपने शिष्यों के साथ धरना स्थल पर आये व पूर्व मंत्री भाटी को इस धर्म युद्ध में विजय का आशीर्वाद दिया।

राधा कृष्ण मंदिर व गौशाला फलौदी से आये संत दयानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि बीकानेर में लग रहा यह धरना इतिहास बनायेगा।