सुरेन्‍द्र कच्‍छावा नवगठित महात्मा ज्योतिबा फुले (सैनी) कर्मचारी महासंघ के अध्‍यक्ष निर्वाचित

Surendrakh Kachhadhwa elected President of the newly formed Mahatma Jyotiba Phule (Saini) Employees Federation
Surendrakh Kachhadhwa elected President of the newly formed Mahatma Jyotiba Phule (Saini) Employees Federation

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सुरेन्‍द्र कच्‍छावा नवगठित महात्मा ज्योतिबा फुले (सैनी) कर्मचारी महासंघ के अध्‍यक्ष निर्वाचित, सुरेन्‍द्र कच्‍छावा को नवगठित महात्मा ज्योतिबा फुले (सैनी) कर्मचारी महासंघ का अध्‍यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है। महासंघ में पवन  भाटी को सचिव,  पूनमचंद गहलोत कोषाध्यक्ष,  जितेंद्र गहलोत महामंत्री चयनित किए गए हैं।

महासंघ में राजेश सोलंकी, महेश सिंह तंवर,  राजेंद्र तंवर, प्रमोद गहलोत तथा प्रवीण गहलोत को संरक्षक बनाया गया है। इससे पहले बीकानेर माली समाज के समस्त कर्मचारियों और अधिकारियों के हित के लिए एक महासभा का आयोजन माली समाज भवन गोगा गेट बीकानेर में किया गया।

इस महासभा की अध्यक्षता अस्थाई रूप से राजेश सोलंकी ने की। महासभा में लिखित कार्यवाही ओमप्रकाश भाटी ने की। इसी महासभा में सर्वसम्मति से एक संघ, महात्मा ज्योतिबा फुले (सैनी) कर्मचारी महासंघ का गठन किया गया।

महासंघ की कार्यकारिणी में पांच सरंक्षक, एक अध्यक्ष, एक सचिव, एक कोषाध्यक्ष और, एक महामंत्री का चुनाव किया गया। कानूनी सलाहकार के रूप में बार कॉन्सिल एसोसिएशन बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष किसन लाल सांखला को मनोनीत किया गया।

इस प्रकार नव गठित महासंघ के प्रथम चुनाव संपन्न हुए। अध्‍यक्ष सुरेन्‍द्र कच्‍छावा ने बताया कि अगली आम सभा में कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा।