को-ऑर्डिनेटर नियुक्त करे आरसीए : व्यास

rajasthan cricket association

बीकानेर, (समाचार सेवा) । राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी को पत्र भेजकर आरसीए व जिला क्रिकेट संघ के बीच तालमेल बनाने के लिये सुपरवाईजर, को-ऑर्डिनेटर नियुक्त करने की मांग की गई है।

     यह मांग  विल्स ट्राफी के पूर्व आब्जर्वर तथा राजीव गांधी टी-20 क्रिकेट कमेटी बीकानेर के अध्यक्ष दिनेश व्यास ने की है। व्‍यास के अनुसार अनेक जिला क्रिकेट संघों में ओपन डिस्ट्रिक्ट टुर्नामेन्ट होते हैं मगर उनमें आरसीए द्वारा दी जाने वाली सुविधायें खिलाड़ियों तक नहीं पहुंच पाती है।

जिला क्रिक्रेट संघ के पदाधिकारियों की मनमानी व लापरवाही इसका मुख्य कारण है। व्यास के अनुसार जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी अपने चहेते खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हैं और इसी वजह से प्रतिभावान खिलाड़ी हताश हो रहे हैं।

यही वजह है कि अन्‍तरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में राजस्थान के खिलाड़ी नहीं के बराबर खेले हैं। इसलिये यह आवश्यक हो गया है कि आरसीए अपनी तरफ से एक सुपरवाईजर, को-आॅर्डिनेटर प्रत्येक जिला क्रिकेट संघ के लिये नियुक्त करें।

वह सुपरवाईजर, को-ऑर्डिनेटर प्रत्येक माह जिला क्रिकेट संघ की गतिविधियों पर निगरानी रखे और अपनी रिपोर्ट अध्यक्ष आरसीए को प्रेषित करे ताकि ग्रास रूट लेवल पर कार्य हो।

सच्ची प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिले।  व्यास ने अपने पत्र की प्रति राजस्थान क्रिकेट अकादमी के सचिव आर. एस. नांदू को भी भेजी है।