राष्‍ट्रपति को भेंट की हस्‍तनिर्मित पेन्टिंग

Ram Nath Kovind, President of India-1
Ram Nath Kovind, President of India-1

जयपुर, (समाचार सेवा) राष्‍ट्रपति को भेंट की हस्‍तनिर्मित पेन्टिंग। मनीष मीडिया के चेयरमैन चाँदमल कुमावत एवं डायरेक्टर अभिषेक कुमावत ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द रविवार को राजभवन में उनकी हस्तनिर्मित पेन्टिंग एवं मनीष मीडिया का प्रकाश्‍न ”इंडिया कॉलिंग 2017 – कैंपेन बाई पीएम मोदी अक्रॉस द ग्लोब भेंट किया।

राष्‍ट्रपति श्री कोविन्द ने मनीष मीडिया के इस अभिनव प्रयास को काफी सराहा एवं इसे निरंतर रखने हेतु मनीष मीडिया के चेयरमैन, चाँदमल कुमावत को धन्यवाद दिया। वर्ष 1999 में स्थापित ”मनीष मीडिया“ प्रकाशन के क्षेत्र में तेजी से अग्रसर होता, एक अग्रणी ग्रुप है जो कि प्रकाशन के क्षेत्र में अब तक 34 पुस्तकों का विभिन्न विषयों पर सफल प्रकाशनकर चुका है।

ग्रुप जयपुर (भारत) एवं न्यूयॉक (यूएसए) में संचालित है। ग्रुप के प्रकाषनों को देश-विदेश के महत्वपूर्ण गणमान्य व्यक्तियों द्वारा समय-समय पर अनुमोदित किया जाता रहा है। इसी क्रम में कुमावत द्वारा इससे पूर्व में बिल क्लिंटन पूर्व राष्ट्रपति-अमेरिका, डॉ. मनमोहन सिंह पूर्व प्रधानमंत्री-शरत, अटल बिहारी वाजपेयी, नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री-भारत, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पूर्व राष्ट्रपति-शरत, के.आर. नारायणन, डॉ. शंकर दयाल शर्मा, श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, प्रणब मुखर्जी, भैंरोंसिंह शेखावत पूर्व उपराष्ट्रपति-भारत, वसुन्धरा राजे मुख्यमंत्री-राजस्थान इत्यादि कई हस्तियों को उनकी हस्तनिर्मित पेन्टिंग भेंट की गई है।

मनीष मीडिया जो कि एक्सक्ल्युसिव प्रकाशनएवं आयोजन में प्रदेश की अग्रणी संस्‍था है, ने ”इंडिया कॉलिंग – कैंपेन बाई पीएम मोदी“ प्रकाशन के प्रथम एवं द्वितीय संस्‍करण को पूर्व में लंदन एवं वाशिंगटन डीसी में प्रकाशित किया है। साथ ही मनीष मीडिया के प्रमुख प्रकाशनों में ”ज्वैल्स ऑफ इंडिया – लीडिंग इंडियन अमेरिकन पर्सनेलिटीज“, ”ज्वैल्स ऑफ राजस्थान इन दी वर्ल्ड“ एवं ”ज्वैल्स ऑफ गुजरात – लीडिंग ग्लोबल गुजराती पर्सनेलिटीज“ पूर्व में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित किये जा चुके हैं।

उन्‍हें र्स्वत्र सराहा गया। मनीष मीडिया द्वारा पूर्व में दुबई एवं अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों पर विशेष प्रकाशन सफलता पूर्वक प्रकाशित कर चुके है। मनीष मीडिया ने अभी तक कुल 34 प्रकाशन प्रकाशित कर राजस्‍थान का नाम रौशन किया है।