राजी है हम उसी में जिसमें तेरी रजा है

matra sadan me bhakti sangeet

बीकानेर (समाचार सेवा)। राजी हैं हम उसी में जिसमें तेरी रजा है। शास्त्रीय गायक पं. नारायणदास रंगा ने नृसिंह जयंती पर मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित मातृकृपा भवन में  भजन राजी हैं हम उसी में जिसमें तेरी रजा है। सुनाया तो हर कोई भाव विभोर हो गया।

शनिवार 28 अप्रैल की रात को आयोजित इस भक्ति संगीत संध्या में पं. रंगा ने भक्ति रस से ओतप्रोत, भक्त कवि सूर, नानक, मीरां बाई, ब्रह्मानेद एवं आध्यात्म कवि स्वामी रामतीर्थ की राग-रागनियों की पर आधारित स्वरबद्ध रचनाएं प्रस्तुत कीं।

पं. रंगा ने कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना-जय गणेश गणनाथ दया निधि से की। इसके पश्चात् नृसिंह लीला के भजन ‘नरसिंह तेरा रुप मेरे दिल में समा रहा, राग-काफी, नाथ कैसे नरसिंह रुप बनाया, नरहरि चंचल है मति मेरी, हरि तुम हरो जन की भीर, तुम जानत हमरे संग बीती,  तुम बिन मोरी कौन खबर ले. तथा राग यमन कल्याण, राग-पूरिया कल्याण में छोटा ख्याल की प्रस्तुति दी।

बसंत ओझा ने बांसुरी वादन में विभिन्न रागों में धुन बजायी। सभी कलाकारों के साथ तबला संगगति प्रमोद व्यास मंटू ने की।

गडबडाई शहर की सफाई व्‍यवस्‍था

बीकानेर (समाचार सेवा)बीकानेर में सफाई व्‍यवस्‍था गडबडाई हुई हे। अनेक लोगों व संगठनों ने नगर

निगम को ज्ञापन भेजकर सफाई व्‍यवस्‍था सुचारू करने की मांग की मगर व्‍यवस्‍था सुचारू नहीं हो सकी। कहीं विवाह स्‍थलों के बाहर गंदगी को हटाने की व्‍यवस्‍था नहीं है तो कहीं नालों को सफाई करने की सुचारू व्‍यवस्‍था को लेकर बार बार आग्रह करने के बावजूद नाले गंदगी से अटे पडे हैं।

सडकों के गडढे तो और भी हालात खराब करने वाले हैं। आवारा पशुओं व सडक के गडढों ने राहगीरों को कई बार चोटिल किया है। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जिम्‍मेदारी नहीं लेता है।