लोगों पर बेवजह खीझ ना उतारे पुलिस – एडवोकेट गोस्वामी

फाइल फोटो

बीकानेर, (samacharseva.in)। लोगों पर बेवजह खीझ ना उतारे पुलिस – एडवोकेट गोस्वामी, बीकानेर के एडवोकेट सुरेश गोस्‍वामी ने जिला पुलिस को कर्फ़्यू के दौरान लोगों पर बिना वजह अपनी खीझ नहीं उतारने की सलाह दी है। एडवोकेट गोस्‍वामी के अनुसार कर्फ़्यू अवधि में पुलिसकर्मी आवश्यक कार्य के लिये जाने वाले, स्वास्थ्य का लाभ लेने वाले लोगों के साथ गलत व्‍यवहार कर रही है।

पुलिस इस तरह व्यवहार कर रही कि जैसे कर्फ़्यू इन बैबस लोगों के कारण लगा है। गोस्‍वामी का कहना है कि पुलिस अपने दायित्व को समझे – लोगों के ऊपर बेवजह खीझ ना उतरे। उन्‍होंने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट के आदेश से तीन थाना क्षेत्रों मे कोरोना महामारी के विस्तार को रोकने के लिए कर्फ़्यू के आदेश है – इस आदेश मे स्पष्ट निर्देश है कि पुलिस के दुवारा आम जन को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। लेकि वर्तमान समय मे देखा जा रहा है कि पुलिस के कर्मचारी अब डियूटी नही अपनी खीज उतार रही है।

एडवोकेट गोस्‍वामी का कहना है कि काम का बोझ आदमी के सन्तुलन को बिगड़ देता इसका यह मतलब नही कि इसका पूरा का पूरा दोष दुसरो मे थोप दो। उन्‍होंने जिला मजिस्ट्रेट  से मॉग है कि वस्तु स्थिति को गम्भीरता से ले तथा पुलिस के आला अधिकारियों निर्देशित करे डियूटी पर तैनात पुलिसकर्मी शालीनता व सभ्यता का परिचय दे। जनता पुलिस के सहयोग मे हमेशा साथ है।

Police should not bother people unnecessarily – Advocate Goswami

Bikaner, (samacharseva.in). Advocate Suresh Goswami of Bikaner has advised the district police not to vent their anger on people during curfew. According to Advocate Goswami, during the curfew period, the policemen are misbehaving with people who go for necessary work and take health benefits.

The police is behaving as if curfew is due to these people. Goswemi says that the police should understand their responsibility – do not get unnecessarily upset over people. He said that under the order of the District Magistrate there is a curfew order to stop the spread of Corona epidemic in the three police station areas – in this order there is a clear directive that the police should not cause any inconvenience to the common man. But at the present time, it is seen that the police personnel are not venting their anger anymore.

Advocate Goswa Mi says that the burden of work worsens the balance of man, it does not mean that the entire blame of it should be imposed on others. He has pleaded with the District Magistrate that the object should be taken seriously and directed by the top police officers, the policemen posted on duty should show decency and decency. The public is always with the support of the police.