पार्श्वनाथ स्टेशन पर हो प्रताप एक्सप्रेस व जैसलमेर हावड़ा का ठहराव

Parasnath railway station nameplate
Parasnath railway station nameplate

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पार्श्वनाथ स्टेशन पर हो प्रताप एक्सप्रेस व जैसलमेर हावड़ा का ठहराव। बीकानेर जिला उधोग संघ ने रेलवे की प्रताप एक्सप्रेस एवं जैसलमेर हावड़ा का ठहराव पार्श्वनाथ स्टेशन पर करवाने की मांग का ज्ञापन केन्‍द्रीय राजमंत्री अर्जुनराम मेघवाल को भेजा है। संघ ने बीकानेर के मंडल रेल प्रबंधक ए.के. दूबे के दूबे को भी ज्ञापन की प्रति भेजी है।

बीकानेर जिला उधोग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, डीआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल तथा श्री चिंतामणि जैन मन्दिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल की ओर से भेजे गए इस ज्ञापन में केन्द्रीय राजमंत्री अर्जुनराम मेघवाल से रेलवे की गाड़ी संख्या 12495/12496 प्रताप एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 12372/12371 जैसलमेर हावड़ा का ठहराव पार्श्वनाथ स्टेशन पर करवाने की मांग की गई है।

ज्ञापन में बताया गया कि बीकानेर मंडल उत्तर-पश्चिम रेल्वे का बहुत ही वृहद मंडल है, बीकानेर सहित चुरू, रतनगढ़, नागौर, नोखा आदि क्षेत्र से लाखों की तादाद में जैन अनुयायी श्री सम्मेदशिखर तीर्थ में दर्शनार्थ जाते हैं। श्री सम्मेदशिखर तीर्थ से जैन अनुयायियों का भावनात्मक जुड़ाव है।

ज्ञापन में बताया गया है कि देश की विभिन्न रेल गाड़ियों का ठहराव पार्श्वनाथ स्टेशन पर है, किन्तु वर्तमान में प्रताप एक्‍सप्रेस तथा जैसलमेर हावड़ा इन दोनों गाड़ियों का ठहराव पार्श्वनाथ स्टेशन पर नही है।

इससे श्रद्धालुओं को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है बीकानेर जिला उधोग संघ पदाधिकारियों के अनुसार यदि ये गाड़ियां यहाँ पर ठहरती है तो लाखों यात्रियों को लाभ सहित रेल राजस्व में भी भारी बढ़ोतरी होगी।

गडबडाई शहर की सफाई व्‍यवस्‍था

बीकानेर (समाचार सेवा)बीकानेर में सफाई व्‍यवस्‍था गडबडाई हुई हे। अनेक लोगों व संगठनों ने नगर

निगम को ज्ञापन भेजकर सफाई व्‍यवस्‍था सुचारू करने की मांग की मगर व्‍यवस्‍था सुचारू नहीं हो सकी। कहीं विवाह स्‍थलों के बाहर गंदगी को हटाने की व्‍यवस्‍था नहीं है तो कहीं नालों को सफाई करने की सुचारू व्‍यवस्‍था को लेकर बार बार आग्रह करने के बावजूद नाले गंदगी से अटे पडे हैं।

सडकों के गडढे तो और भी हालात खराब करने वाले हैं। आवारा पशुओं व सडक के गडढों ने राहगीरों को कई बार चोटिल किया है। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जिम्‍मेदारी नहीं लेता है।