अब पूरा जीवन गोचर विकास में रहेगा समर्पित : देवी सिंह भाटी

Now whole life will be devoted to transit development Devi Singh Bhati
Now whole life will be devoted to transit development Devi Singh Bhati

गोचर के विकास में दानदाताओं ने 51 लाख दिए, दीवार का काम शुरू

बीकानेर, (समाचार सेवा)। अब पूरा जीवन गोचर विकास में रहेगा समर्पित : देवी सिंह भाटी, राज्य के पूर्व सिंचाई मंत्री व कोलायत के पूर्व विधायक देवीसिंह भाटी ने कहा कि अब उनका पूरा जवन गोचर के विकास को समर्पित रहेगा।

भाटी गुरुवार को सरेह नथानिया गोचर में गणेश पूजन, भूमि और गो पूजन,  चाहर दिवारी कार्य शुरू होने के दौरान अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने अपनी तरफ से ढाई लाख रुपए देने के साथ ही हर व्यक्ति से गोचर विकास में सामर्थ्य के अनुसार सहयोग की अपील की।

पूर्व मंत्री ने कहा कि वे पूरे राजस्थान और उत्तर भारत में गोचर सुरक्षा, चारागाह विकास और पेड़ लगाने की दिशा में काम करेंगे। उन्होनें कहा कि वे हनुमान मंदिर की शरण में रहकर पूरा जीवन इसी काम को समर्पित करेंगे। समारोह में पूर्व मंत्री देवी सिंह के नेतृत्व में 11 लोगों ने पांच पंडितों के साथ पूजन किया। मौके पर उपस्थित लोगों ने पर्यावरणीय विकास, मरुस्थलीय वनस्पति संवर्द्धन और चारागाह विकास के कार्यों के लिए 51 लाख रुपए दिए।

पूजन में सरेह नथानिया गोचर भूमि के अध्यक्ष बृज रतन किराडू उर्फ बरजू महाराज, पूर्व न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, उद्यमी देव किसान चांडक, राम किसान आचार्य, पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, आदर्श शर्मा, मन्नू बाबू सेवग आदि शामिल हुए। शहर से सटी गोचर पर पहला  पिल्लर पूजन के बाद लगाकर दीवार बनाने का काम चालू कर दिया गया।

कार्यक्रम में गंगाशहर गोचर से जुड़े मूल चन्द सामसुखा, भीनासर के कैलास सोलंकी  गोचर में खेजड़ी, पीपल, बड़ के पेड़ लगाने और सेवण घास का चारागाह विकसित करने की भावना से कार्यक्रम में शामिल हुए।

समारोह में  शंकर लाल किराडू, सुनील बांठिया, देव किसान चांडक, प्रताप सिंह उर्फ गोगी बनना, महावीर रांका,राजेन्द्र सिंहदेवड़ा, मोहन सिंह नाल, राम प्रताप डूडी, प्रेम लेघा, भूरा राम  जाखड़,, अजित सिंह सिसोदिया,   सूरज प्रकाश राव, तेज भाटी हंस राज भादू, भंवर भादू। गोविंद बल्लभ किराडू उर्फ सीनू।  मन्नू बाबू सेवग, खींव राज थानवी समेत उपस्थित लोगों ने  भाग लिया।