जामसर में ट्रेलर-बोलेरो टक्‍कर में 4 की मौत, 7 घायल, देखें फुल रिपोर्ट वीडियो सहित

4 killed, 7 injured in trailer-Bolero collision in Jamsar
4 killed, 7 injured in trailer-Bolero collision in Jamsar

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जामसर में ट्रेलर-बोलेरो टक्‍कर में 4 की मौत, 7 घायल, जामसर थाना क्षेत्र में राष्‍ट्रीय राजमार्ग 62 पर गुरुवार प्रात जगदेववाला गांव के पास ट्रेलर व बोलेरो केंपर जीप में हुई सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें बोलेरो में सवार तीन लोगों की मौत दुर्घटना स्‍थल पर ही हो गई थी जबकि एक व्‍यक्ति की मौत बीकानेर के पीबीएम अस्‍पताल के ट्रोमा सेंटर में इलाज के दौरान हुई।

इस दुर्घटना में सात लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों का बीकानेर के पीबीएम अस्‍पताल में इलाज शुरू हो चुका है। इस हादसे में मरने वालों में नोखा मंडी निवासी सरोज राव पत्‍नी प्रभुराम उम्र 30, प्रभुराम राव पुत्र नेनूराम उम्र 39, मूलाराम उर्फ भीमाराम पुत्र नेनूराम उम्र 37, जगदीश पुत्र जेठाराम उम्र 40 के रूप में पहचान हुई है।

4 killed, 7 injured in trailer-Bolero collision in Jamsar.
4 killed, 7 injured in trailer-Bolero collision in Jamsar.

घायलों की पहचान नोखा मंडी वार्ड 7 निवासी हेमसिंह राजपूत उम्र 23, तीजा देवी भाट पत्‍नी भीमाराम उम्र 32, नेनुराम पुत्र भीमाराम उम्र 78, अंजली भाट पुत्री भीमाराम उम्र 12, युवराज भाट पुत्र प्रभुराम उम्र 7, भूमिका भाट पुत्री भीमारामम, महावीर पुत्र भीमाराम उम्र 2 वर्ष के रूप में हुई है। जामसर थानाधिकारी गौरव खिडिया ने बताया गुरुवार की सुबह जगदेववाला गांव के पास बजरी से भरे ट्रेलर व लूणकरणसर की तरफ से आ रही बोलेरो केम्पर की ओवरटेक करने के दौरान टक्कर हो गई।

उन्‍होंने बताया कि इस दुर्घटना में कैंपर में सवार 11 जनों में से तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घायलों को तुरंत पीबीएम अस्‍पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया गया। थानाधिकारी ने बताया कि इस दौरान राजमार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने रास्‍ता डायवर्ट कर सडक यातायात सुचारू किया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को राजमार्ग से हटवाया गया।

थानाधिकारी ने बताया यह हादसा बोलेरो गाड़ी के ओवरटेक करने से हुआ। बोलेरो में सवार सभी 11 जने नोखा के निवासी हैं। ये लोग रिश्तेदार की मौत पर हनुमानगढ़ में बैठक में गए थे। वापसी में हादसे के शिकार हो गए।