खाना बनाने के बहाने आया नेपाली चुरा ले गया साढे पांच लाख रुपये

Nepali came on the pretext of cooking and stole five and a half lakh rupees
Nepali came on the pretext of cooking and stole five and a half lakh rupees

बीकानेर, (समाचारसेवा)। खाना बनाने के बहाने आया नेपाली चुरा ले गया साढे पांच लाख रुपये, खाजूवाला थाना पुलिस ने क्षेत्र में स्थित भारत फाईनेस इन्कलुजन लिमिटेड के केश रूम से साढे पांच लाख रुपये चुरा ले जाने के आरोप में नेपाल निवासी पूर्ण बहादुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

भारत फाईनेस इन्कलुजन लिमिटेड खाजूवाला के ब्रांच मैनेजर झुंझुनूं मूल के हाल खाजूवाला निवासी 25 वर्षीय आशीष कुमार खाती पुत्र सुरेश कुमार ने शनिवार की रात 8 बजे दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपी नेपाल निवासी पूर्ण बहादुर उसके पास खाना बनाने वाले के रूप में आया और शनिवा की सुबह सात बजे फाईनेन्स कम्पनी के केश रुम मे रखे 5 लाख 50 हजार रुपये चोरी कर ले गया।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच एएसआई संतराम को सौंपी गई है।