NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित करते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) और राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईएलआईटी) बीकानेर ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता युवाओं को उभरती तकनीकों में दक्ष बनाने, उद्योग जगत से जोड़ने और बीकानेर को तकनीकी उत्कृष्टता के हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
इस एमओयू के तहत दोनों संस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, साइबर सिक्योरिटी, क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ई-गवर्नेंस और हार्डवेयर डिज़ाइन जैसे क्षेत्रों में संयुक्त प्रशिक्षण और अनुसंधान गतिविधियाँ संचालित करेंगे। इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश जाखड़ ने कहा कि यह सहयोग छात्रों को थ्योरी से आगे बढ़कर लर्न बाय डूइंग (करते हुए सीखने) की संस्कृति देगा। वहीं एनआईईएलआईटी बीकानेर के डायरेक्टर जे. मोहन कोली ने इसे स्थानीय प्रतिभा को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने का प्रयास बताया।
इसके साथ ही दोनों संस्थान इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (आईपीआर) पर साझा स्वामित्व रखेंगे, जिससे पेटेंट और प्रोटोटाइप को प्रोत्साहन मिलेगा। यह समझौता तीन वर्षों के लिए प्रभावी रहेगा और इसके परिणामस्वरूप बीकानेर के तकनीकी परिदृश्य में एक “नवाचार क्रांति” की शुरुआत मानी जा रही है। इस अवसर औऱ ई आई सी ई विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा भारद्वाज, इनोवाशन सेल के विभागाध्यक्ष डॉ. राहुल राज चौधरी, डॉ. ऋतुराज सोनी आदि उपस्थित रहे।
छात्रों को मिलेंगे ये विशेष फायदे
इंडस्ट्री-रेडी स्किल डेवलपमेंट: छात्रों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार किया जाएगा, जिससे वे पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार के लिए भी पूरी तरह सक्षम बनेंगे। संयुक्त प्रमाणपत्र एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम: ईसीबी और एनआईईएलआईटी द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाणित कोर्स और डिप्लोमा विद्यार्थियों की प्रोफाइल को राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त बनाएंगे। रिसर्च और इनोवेशन प्लेटफॉर्म: छात्रों को नई परियोजनाओं पर कार्य करने, पेटेंट एवं स्टार्टअप आइडिया विकसित करने का अवसर मिलेगा।
इनोवेशन और रचनात्मकता को मिलेगा नया आयाम
यह साझेदारी न केवल शिक्षा तक सीमित रहेगी बल्कि रचनात्मकता और इनोवेशन की संस्कृति को भी प्रोत्साहित करेगी। ईसीबी और एनआईईएलआईटी मिलकर रिसर्च प्रोजेक्ट्स, इनक्यूबेशन सेंटर, हैकथॉन और इनोवेशन चैलेंज जैसे कार्यक्रम प्रारंभ करेंगे, जिनसे छात्र अपनी तकनीकी सोच को वास्तविक उत्पादों और समाधान में बदल सकेंगे।
डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया
यह एमओयू भारत सरकार के डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया अभियानों की भावना को साकार करता है। ईसीबी और एनआईईएलआईटी बीकानेर के इस संयुक्त प्रयास से न केवल राजस्थान बल्कि देशभर के तकनीकी शिक्षण संस्थानों को एक नई दिशा मिलेगी। यह सहयोग आने वाले वर्षों में तकनीकी आत्मनिर्भरता, रोजगार सृजन और वैश्विक प्रतिस्पर्धा की दिशा में प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा।


