मोटिवेशनल स्‍पीकर व यूट्यूबर हर्षवर्धन जैन, चार पूर्व सैनिकों सहित 18 लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप, बीकानेर में मामला दर्ज

Motivational speaker and YouTuber Harshvardhan Jain, 18 people including four ex-servicemen accused of cheating, case registered in Bikaner
Motivational speaker and YouTuber Harshvardhan Jain, 18 people including four ex-servicemen accused of cheating, case registered in Bikaner

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) मोटिवेशनल स्‍पीकर व यूट्यूबर हर्षवर्धन जैन, चार पूर्व सैनिकों सहित 18 लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप, बीकानेर में मामला दर्ज, व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी, आपराधिक षडयंत्र व अमानत में खयानत के आरोप में गुजरात में संचालित नेक्‍सा एवरग्रीन कंपनी के संचालकों व प्रचारकों में जयपुर निवासी मोटिवेशनल स्‍पीकर व यूट्यूबर हर्षवर्धन जैन, चार पूर्व सैनिकों सहित सीकर व झुंझुनूं जिले के कुल 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कंपनी जमीन खरीद कर उसको एप्रूव करवाकर प्‍लाट काटती है। लोग इस कंपनी में अपने रुपये इनवेस्‍ट करते हैं।

बीकानेर में जयपुर रोड पर उदासर निवासी इनवेस्‍टर 7 वर्षीय जयपाल सिंह राजपूत पुत्र भूपेन्‍द्र सिंह ने अदालती इस्‍तगासे से दर्ज मामले में आरोप लगाया है कि आरोपियों ने इस वर्ष 24 जनवरी से अब तक ऑन लाइन व ऑफ लाइन उससे 37 लाख रुपये धोखे व आपराधिक षडयंत्र से हड़प लिये हैं। जयपाल के अनुसार हर मंगलवार को इनवेस्‍ट किए रुपयों का लाभ मिल जाता था, इस साल 24 जनवरी से लाभ नहीं मिल रहा है।

थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में जयपुर निवासी मोटीवेटर स्‍पीकर तथा यूटयूबर हर्षवर्धन जैन, सीकर में लक्ष्‍मणगढ़ में गांव पनवाल निवासी 4 ग्रे‍नेडियर के पूर्व सैनिक सुभाष बिजारणिया, मकान नं 7 जयपुर निवासी 13 ग्रनेडियर के पूर्व सैनिक दातार सिंह शेखावत, झुंझुनूं निवासी 8 ग्रेनेडियर के पूर्व सैनिक सलीम खान,

मोहम्‍मद नयाज, सीएमडी रणबीर बिजारणिया, सीकर निवासी आईटी एक्‍सपर्ट सुदेश मील, बलमीर महरिया, बनवारी महरिया, बीरबल तेतरवाल, अमरचंद ढाका, दिलीप बिजारणिया, उपेन्‍द्र बिजारणिया, मोहित, आमपाल, रसपाल,

सांवरमल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 506, 120 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई ओमप्रकाश को सौंपी गई है।

समाचार सेवा ने एफआईआर में दर्ज तीन आरोपियों के मोबाइल नंबर पर उनका पक्ष जानने की कोशिश की मगर तीनों मोबाइल स्‍वीच ऑफ मिले।

कौन है यूट्यूबर हर्षवर्धन जैन

देश के सर्वश्रेष्ठ प्रेरक वक्ताओं में से एक हैं जयपुर निवासी हर्षवर्धन जैन, प्रशिक्षक, वक्ता, भविष्यवादी, विचारक, नेता, नेटवर्क मार्केटिंग, प्रेरणादायक कोचिंग, प्रेरक कौशल निर्माण के क्षेत्र में दिग्गज माने जाते हैं।