मनीष शर्मा पर 16 लाख रुपये ठगने का आरोप

Manish Sharma accused of cheating Rs 16 lakh
Manish Sharma accused of cheating Rs 16 lakh

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) मनीष शर्मा पर 16 लाख रुपये ठगने का आरोप, कोटगेट थाना पुलिस ने अदालती इस्‍तगासे से दर्ज मामले में मनीष शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत कर 16 लाख रुपये ठगने का मामला दर्ज किया है।

बीकानेर में पवनपुरी में 41 नागणेचीजी स्‍कीम निवासी हाल रिको रोड 9 निवासी 60 वर्षीय विनोद कुमार बाफना पुत्र उमचंद ने अदालती इस्‍तगासे के माध्‍यम से बताया कि आरोपी मनीष शर्मा ने 20 जुलाई 2019 से उससे जालसाजी व धोखे से 16 लाख रुपये एठं लिये। उसके रुपयों का गबन कर लिया।

आरोपी अब रुपये वापस मांगने पर रुपये देने से मना कर रहा है। थानाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल विजय कुमार को सौंपी गई है।