जानलेवा हमले का आरोपी हरिराम जाट गिरफ्तार

Hariram Jat arrested for murderous attack
Hariram Jat arrested for murderous attack

बीकानेर, (samacharseva.in)। जानलेवा हमले का आरोपी हरिराम जाट गिरफ्तार, नापासर थाना पुलिस ने तेजरासर में हुए जानलेवा हमले के एक आरोपी तेजरासर निवासी 30 वर्षीय हरिराम जाट पुत्र श्रवणराम जाट को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले के जांच अधिकारी एएसआई जगदेवसिंह ने बताया कि आरोपी हरिराम पर आरोप है कि उसने अपने साथियों गोपाल जाखड पुत्र खिराजराम, शेरेरा निवासी सीताराम पुत्र कानाराम व तीन अन्‍य के साथ इस वर्ष 12 जून को तेजरासर निवासी 55 वर्षीय हीराराम जाट पुत्र भींयाराम पर बर्छी से हमला किया। गोपाल जाखड ने तलवार से बायें पैर पर वार किया। सीताराम ने सरिये से सिर पर वार करने का प्रयास किया।

तीन अन्‍य लोगों के पास पिस्‍टल थी। उन्‍होंने बताया कि पीडित हीराराम जाट ने इस मामले में 15 जून को पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि 12 जून की शाम को वह गांव तेजरासर में गटटे पर बैठा थ। शाम को साढे सात बजे एक कैम्‍पर गाडी सफेद रंग की काले शीशे वाली में तीनो आरोपी व साथी सवार होकर आये थे। दो आरोपियों ने लोगों को डराने के लिये फायर किए। गोपाल, हरिराम व सीताराम ने उस पर हमला किया।

बचने के लिये उसने बायां हाथ उठाया व सरिये के वार से टूट  गया। सभी आरोपियों ने उसे सरियो व डंडो से पीटा। इससे बायां पैर भी टूट गया। एएसआई जगदेव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरिराम से अब पूछताछ की जा रही है।

उषा जोशी, अपराध संवाददाता 7597514697, [email protected]